

पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा अंदाज में दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 90 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने तीन मैचों की टी20आई सीरीज में भी 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
दोनों टीमों के बीच जारी टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज 31 जनवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में बल्लेबाजी के बाद स्पिन गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन के चलते पाकिस्तान ने जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 199 रनों का बड़ा स्कोर ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए रखा, जिसका पीछा करते हुए कंगारू टीम महज 108 रनों पर सिमट गई।
मुकाबले में पाक स्पिनरों का जलवा
मैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं, तो पाकिस्तान ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पूरी टीम ने 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर कुल 198 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए कप्तान सलमान अली आघा ने 40 गेंदों में 8 चौके व 4 छक्कों की मदद से 76 रनों की कप्तानी पारी खेली।
इसके अलावा उस्मान खान ने 36 गेंदों में 53 और सैम अयूब ने 11 गेंदों में 23 रनों का योगदान दिया। अंत में हरफनमौला शादाब खान 28* रन बनाकर नाबाद रहे और टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से गेंदबाजी में जेवियर बार्टलेट, मैथ्यू कुहनेमैन, कूपर कैनाॅली, सीन एबाॅट और एडम जम्पा के हाथ 1-1 सफलता लगी।
इसके बाद, जब ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान से मिले 199 रनों के मजबूत स्कोर का पीछा करने उतरी, तो वह पाकिस्तान की बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी के सामने 15.4 ओवरों में सिर्फ 108 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान के लिए अबरार अहमद और शादाब खान ने 3-3 विकेट हासिल किए।
इसके अलावा उस्मान तारीक को 2 और सैम अयूब व मोहम्मद नवाज के हाथ 1-1 सफलता लगी। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के लिए कैमरन ग्रीन ने 20 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली, तो मैथ्यू शाॅर्ट ने 27 रन बनाए। इसके अलावा और कोई खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया।
‘विराट कोहली का विकेट मिला तो उनके पैर छूऊंगा’ PBKS के विषाल निषाद ने दिया दिल जीतने वाला बयान
IND vs NZ: भारत ने न्यूजीलैंड को 5वें मुकाबले में 46 रनों से हराकर, 4-1 से जीती टी20 सीरीज
साउथ अफ्रीका को बड़ी राहत, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले मेडिकली फिट हुए डेविड मिलर
T20 WC 2026 में इंग्लैंड की राह होने वाली है आसान, जानें आकाश चोपड़ा ने ऐसा क्यों कहा?

