

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मैच आज 31 जनवरी, शनिवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 46 रनों से जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की टी20आई सीरीज को 4-1 से अपने नाम भी कर लिया।
युवा विकेटकीपर ईशान किशन की शतकीय पारी के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 272 रनों का बड़ा टारगेट रखा, लेकिन न्यूजीलैंड 225 रन ही बना सकी व मैच में उसे 46 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
भारत बनाम न्यूजीलैंड, 5वें टी20 मैच का हाल
मैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं, तो भारत ने ईशान किशन (103) की शतकीय पारी के दम पर पांच विकेट के नुकसान पर कुल 271 रन बनाए। इसके अलावा अभिषेक शर्मा ने 30, सूर्यकुमार यादव ने 63 और हार्दिक पांड्या ने 42 रनों का योगदान दिया। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए, तो लाॅकी फर्ग्यूसन ने 2 और जैकब डफी, कायल जैमिसन व मिचेल सेंटनर के हाथ 1-1 सफलता लगी।
इसके बाद, जब न्यूजीलैंड भारत से मिले 272 रनों के बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी, तो उसकी पारी 19.4 ओवरों में कुल 225 रनों पर सिमट गई। कीवी टीम के लिए फिल एलन ने 38 गेंदों में 8 चौके व 6 छक्कों की मदद से 80 रनों की तूफानी पारी खेली, लेकिन अन्य खिलाड़ियों से साथ ना मिलने की वजह से कीवियों को मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
सलामी बल्लेबाज टिम साइफर्ट 5, ग्लेन फिलिप्स 7 और कप्तान मिचेल सेंटनर (0) ने बल्ले से निराश किया। हालांकि, रचिन रवींद्र (30) और डेरिल मिचेल (26) को स्टार्ट मिला, लेकिन वे बड़ी पारी नहीं खेल पाए।
दूसरी ओर, भारत की ओर से अर्शदीप ने महंगी गेंदबाजी करते हुए भी पांच विकेट हाॅल अपने नाम किया। भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अर्शदीप ने 4 ओवर में 51 रन खर्च करते हुए 5 विकेट हासिल किए। इसके अलावा अक्षर पटेल को 3 और वरुण चक्रवर्ती व रिंकू सिंह के हाथ 1-1 सफलता लगी।
‘विराट कोहली का विकेट मिला तो उनके पैर छूऊंगा’ PBKS के विषाल निषाद ने दिया दिल जीतने वाला बयान
साउथ अफ्रीका को बड़ी राहत, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले मेडिकली फिट हुए डेविड मिलर
T20 WC 2026 में इंग्लैंड की राह होने वाली है आसान, जानें आकाश चोपड़ा ने ऐसा क्यों कहा?
IND vs NZ: तिरुवनंतपुरम में आई सूर्या की सुनामी, विराट-रोहित के एलीट क्लब में मारी एंट्री 

