

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने परिस्थिति के विरुद्ध टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद तूफानी में अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी स्टार्ट की।
तो वहीं, मुकाबले में संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद, नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव ने कमाल का प्रदर्शन किया। कप्तान सूर्या ने 30 गेंदों में 4 चौके व 6 छक्कों की मदद से 63 रनों तूफानी पारी खेली। साथ ही जैसे ही सूर्या ने अपनी पारी का 33वां रन पूरा किया, वैसे ही वह विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ एक एलीट लिस्ट में शामिल हो गए।
बता दें कि मुकाबले में 33 रन बनाते ही सूर्या ने भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 हजार रन पूरे किए। सूर्यकुमार से पहले भारत के लिए 3 हजार टी20आई रन सिर्फ विराट और रोहित ने ही बनाए हैं। साथ ही सूर्या वर्ल्ड क्रिकेट में 3 हजार रन बनाने वाले कुल 12वें खिलाड़ी भी बन गए।
T20 WC 2026 में इंग्लैंड की राह होने वाली है आसान, जानें आकाश चोपड़ा ने ऐसा क्यों कहा?
PAK vs AUS: पाकिस्तान ने दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया को 90 रनों से धोया, सीरीज में बनाई अजेय बढ़त
ICC T20 World Cup 2026: 3 टीमें जो खिताब जीतने की हैं प्रबल दावेदार
टी20 वर्ल्ड कप का सफर, 2007 से 2026 तक रोमांच, रिकॉर्ड और यादगार लम्हे

