
Jay Shah (Image Credit- Twitter X)
Champions Trophy 2025 Latest Update: चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान करेगा। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि क्या भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान जाएगी या नहीं। इस बात को लेकर पाकिस्तान कई दिनों से घबराया हुआ है। लेकिन अब बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को खुशखबरी दी है।
जय शाह की अध्यक्षता वाली ICC समिति ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान के बजट को मंजूरी दे दी है। पाकिस्तान अगले साल 2025 की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। आईसीसी ने पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए करीब 70 मिलियन डॉलर ( 7 करोड़ डॉलर-586 करोड़ रुपये) के बजट को मंजूरी दे दी है।
सूत्रों के मुताबिक, बीसीसीआई सचिव जय शाह की अध्यक्षता वाली आईसीसी की वित्त और वाणिज्य समिति (ICC’s Finance and Commerce Committee) ने बजट को मंजूरी दे दी है। इस टूर्नामेंट का कुल बजट लगभग 70 मिलियन डॉलर है, जबकि बाकी खर्चों के लिए केवल 45 लाख डॉलर रखे गए हैं।
ICC Annual Meeting
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025 ) की मेजबानी करने और भारत को पाकिस्तान में आमंत्रित करने के लिए बेताब है। पाकिस्तान ने इस मेगा टूर्नामेंट के लिए ड्राफ्ट शेड्यूल आईसीसी को सौंप दिया है। इसमें कहा गया है कि भारत के सभी मैच लाहौर में होंगे।
लेकिन टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने के मुद्दे पर ICC और BCCI चुप हैं। कोलंबो में हुई सालाना बैठक में भी इस मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई। क्या टीम इंडिया पाकिस्तान दौरे पर जाएगी इस बात पर अभी भी संदेह है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चुप्पी साधी
भारत के पाकिस्तान दौरे पर पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने अपने ऑफिस और सहकर्मियों को सलाह दी है कि वे टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी में भेजने के बीसीसीआई के फैसले पर कोई बयान न दें।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी प्रमुख और अन्य अधिकारियों ने इस मामले पर यह योजना बनाई है और निर्णय लिया गया कि मामला आईसीसी पर छोड़ दिया जाना चाहिए।
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

