
Greater Noida Stadium (Pic Source-X)
अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट की शुरुआत 9 सितंबर से हो गई है, लेकिन अभी तक इस मैच में एक भी गेंद फेंकी नहीं गई है। बता दें, इस एकमात्र टेस्ट के पहले दिन बारिश की वजह से खेल शुरू नहीं हो पाया था। बारिश तो थोड़े समय के लिए ही हुई थी, लेकिन गीली आउटफील्ड और सही सुविधा ना होने की वजह से खेल के पहले और दूसरे दिन एक भी गेंद फेंकी नहीं जा सकी।
रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स स्टेडियम के मैनेजर ने अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ को लूप में नहीं लिया। इसमें गलती अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों की भी रही। उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ की तरफ से कई बार कॉल किया गया था कि एक मीटिंग आयोजित कर लेते हैं, जिससे उन्हें भी यह बात पता चल सके की बोर्ड को और खिलाड़ियों को किन चीजों की बेहद जरूरत है।
यही नहीं उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ की तरफ से यह भी कहा गया कि ग्रीन पार्क में मैच करवा लेते हैं, क्योंकि इकाना क्रिकेट स्टेडियम में यूपी टी20 लीग खेली जा रही है। हालांकि, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के लोगों ने और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कुछ अधिकारियों ने पैसे बनाने के लिए बारिश में यह मैच कराया। इतना ही नहीं लेबर चौक से मजदूर पकड़कर ग्राउंड मैनेज करने के लिए ले गए थे। यही वजह है कि ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स स्टेडियम में बारिश से मैदान को बचाने के लिए कोई भी सुविधा मौजूद नहीं थी।
UPCA ने सुपर सॉपर उपलब्ध कराया: रिपोर्ट
रिपोर्ट का यह भी मानना है कि UPCA के जब एक व्यक्ति को व्हाट्सएप किया गया, तो उसके बाद संघ की तरफ से उन्हें सुपर सॉपर उपलब्ध कराया गया।
बता दें कि अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहली बार टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच कभी भी टेस्ट मुकाबला नहीं खेला गया है। फिलहाल तमाम क्रिकेट फैंस यही चाह रहे होंगे कि खेल के तीसरे दिन इन दोनों टीमों को बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देखा जाए।
‘विराट कोहली का विकेट मिला तो उनके पैर छूऊंगा’ PBKS के विषाल निषाद ने दिया दिल जीतने वाला बयान
IND vs NZ: भारत ने न्यूजीलैंड को 5वें मुकाबले में 46 रनों से हराकर, 4-1 से जीती टी20 सीरीज
साउथ अफ्रीका को बड़ी राहत, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले मेडिकली फिट हुए डेविड मिलर
T20 WC 2026 में इंग्लैंड की राह होने वाली है आसान, जानें आकाश चोपड़ा ने ऐसा क्यों कहा?

