
Greater Noida Stadium (Pic Source-X)
अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट की शुरुआत 9 सितंबर से हो गई है, लेकिन अभी तक इस मैच में एक भी गेंद फेंकी नहीं गई है। बता दें, इस एकमात्र टेस्ट के पहले दिन बारिश की वजह से खेल शुरू नहीं हो पाया था। बारिश तो थोड़े समय के लिए ही हुई थी, लेकिन गीली आउटफील्ड और सही सुविधा ना होने की वजह से खेल के पहले और दूसरे दिन एक भी गेंद फेंकी नहीं जा सकी।
रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स स्टेडियम के मैनेजर ने अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ को लूप में नहीं लिया। इसमें गलती अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों की भी रही। उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ की तरफ से कई बार कॉल किया गया था कि एक मीटिंग आयोजित कर लेते हैं, जिससे उन्हें भी यह बात पता चल सके की बोर्ड को और खिलाड़ियों को किन चीजों की बेहद जरूरत है।
यही नहीं उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ की तरफ से यह भी कहा गया कि ग्रीन पार्क में मैच करवा लेते हैं, क्योंकि इकाना क्रिकेट स्टेडियम में यूपी टी20 लीग खेली जा रही है। हालांकि, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के लोगों ने और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कुछ अधिकारियों ने पैसे बनाने के लिए बारिश में यह मैच कराया। इतना ही नहीं लेबर चौक से मजदूर पकड़कर ग्राउंड मैनेज करने के लिए ले गए थे। यही वजह है कि ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स स्टेडियम में बारिश से मैदान को बचाने के लिए कोई भी सुविधा मौजूद नहीं थी।
UPCA ने सुपर सॉपर उपलब्ध कराया: रिपोर्ट
रिपोर्ट का यह भी मानना है कि UPCA के जब एक व्यक्ति को व्हाट्सएप किया गया, तो उसके बाद संघ की तरफ से उन्हें सुपर सॉपर उपलब्ध कराया गया।
बता दें कि अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहली बार टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच कभी भी टेस्ट मुकाबला नहीं खेला गया है। फिलहाल तमाम क्रिकेट फैंस यही चाह रहे होंगे कि खेल के तीसरे दिन इन दोनों टीमों को बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देखा जाए।
ICC T20 World Cup 2026: 3 टीमें जो खिताब जीतने की हैं प्रबल दावेदार
टी20 वर्ल्ड कप का सफर, 2007 से 2026 तक रोमांच, रिकॉर्ड और यादगार लम्हे
T20 World Cup 2026: ये खिलाड़ी बन सकता है प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, युजवेंद्र चहल ने बताई अपनी पसंद
31 जनवरी, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

