
Wriddhiman Saha (Image Source: BCCI)
39 वर्षीय भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज, रिद्धिमान साहा, अपने गृह राज्य बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के साथ सामंजस्य स्थापित करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने लगभग 15 सालों तक बंगाल का प्रतिनिधित्व किया और आखिरी बार 2022 में बंगाल के लिए खेलते हुए नजर आए थे।
सीएबी के संयुक्त सचिव देबब्रत दास के साथ हुए विवाद के बाद साहा ने 2022-23 के घरेलू सीजन से पहले बंगाल टीम से नाता तोड़ लिया था। उस समय दास ने अपने एक बयान में साहा पर बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी मैचों से बाहर होने के लिए विभिन्न बहाने पेश करने का आरोप लगाया था।. जवाब में, साहा ने बंगाल के साथ संबंध तोड़ने और त्रिपुरा के लिए खेलने का फैसला किया। अब दो सीजन बाद वह एक बार फिर यहां वापसी को तैयार हैं।
रिद्धिमान साहा ने अपने रिटायरमेंट को लेकर दिया बड़ा बयान
रिद्धिमान साहा ने कहा कि वह अपने अतीत की कड़वी यादों को भुला चुके हैं। ईडेन गार्डेन्स में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने साफ कर दिया कि बीती बातों पर कोई बात नहीं करना चाहते. अब उनका फोकस अपने बचे हुए करियर में बंगाल के लिए खेलने पर है। साहा ने कहा कि फिलहाल वह बतौर खिलाड़ी बंगाल के लिए खेलना चाहते हैं और भविष्य में वह इस टीम की कोचिंग करने करने के लिए तैयार हैं साहा ने कहा कि वह तीनों फॉर्मेट में खेलने के लिए तैयार हैं और बाकी सब इस बात पर निर्भर करेगा कि आगे क्या होता है।
इसी दौरान जब विकेटकीपर बल्लेबाज से जब उनकी रिटायरमेंट पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह सिर्फ एक नंबर है और मैं जब तक इस खेल को खेलने के लिए प्रेरित हूं, तब तक मैं खेलना जारी रखूंगा। मेरे पास फिलहाल रिटायरमेंट का कोई प्लान नहीं है. लेकिन जब भी क्रिकेट छोड़ूंगा तो तीनों फॉर्मेट से संन्यास लूंगा।
रिद्धिमान साहा ने भारत के लिए 40 टेस्ट और 09 वनडे खेले हैं। 40 टेस्ट मैच में उन्होंने तीन शतक और छह अर्धशतक के साथ 1353 रन बनाए हैं। उन्होंने 136 फर्स्ट क्लास और 116 लिस्ट ए मैच के साथ 255 टी-20 मैच भी खेले हैं। बता दें साहा ने भारत के लिए आखिरी बार साल 2021 में वानखेड़े में टेस्ट मैच खेला था।
IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त
IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय
जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’
‘यह एक अच्छा और काफी सफल कार्यकाल था’ वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी को लेकर बोले रोवमैन पाॅवेल

