

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच में वरुण चक्रवर्ती ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मैच का रुख पूरी तरह भारत की ओर मोड़ दिया। धर्मशाला की ठंडी परिस्थितियों में वरुण की स्पिन गेंदबाजी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ों पर भारी पड़ी और भारत ने मैच पर मजबूत पकड़ बना ली।
मैच का सबसे अहम पल 13.3 ओवर में आया, जब वरुण ने खतरनाक बल्लेबाज डोनावन फरेरा को आउट किया। वरुण ने चालाकी से फुल लेंथ गेंद डाली, जिस पर फरेरा बड़ा शॉट खेलने गए, लेकिन गेंद घूमकर सीधे लेग स्टंप में जा लगी। फरेरा 15 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद 15.1 ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर मार्को यानसेन को भी पवेलियन भेज दिया। यानसेन गेंद को समझ नहीं पाए और अंदर आती गेंद ने उनका ऑफ स्टंप उड़ा दिया। इस विकेट के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 77 रन पर 7 विकेट हो गया।
वरुण चक्रवर्ती ने 50 टी20I विकेट पूरे किए
इस शानदार प्रदर्शन के साथ वरुण चक्रवर्ती ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 विकेट पूरे किए। उन्होंने यह उपलब्धि सिर्फ 32 मैचों में हासिल की। भारत की ओर से उनसे तेज 50 विकेट सिर्फ कुलदीप यादव ने लिए हैं, जिन्होंने यह कारनामा 30 मैचों में किया था। इस लिस्ट में अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और भुवनेश्वर कुमार जैसे नाम भी शामिल हैं।
वहीं दुनिया के स्पिनरों की बात करें तो वरुण का नाम अजंता मेंडिस, कुलदीप यादव, वानिंदु हसरंगा, इमरान ताहिर और राशिद खान जैसे दिग्गजों की सूची में शामिल हो गया है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में अर्शदीप सिंह सबसे आगे हैं, जबकि वरुण चक्रवर्ती इस लिस्ट में क्रिस जॉर्डन, शाहीन अफरीदी और ड्वेन ब्रावो के साथ शामिल हैं। कुल मिलाकर, वरुण चक्रवर्ती का यह प्रदर्शन भारत के लिए आने वाले टी20 मैचों में बहुत बड़ी उम्मीद बनकर सामने आया है।
IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त
जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’
‘यह एक अच्छा और काफी सफल कार्यकाल था’ वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी को लेकर बोले रोवमैन पाॅवेल
IPL 2026: RCB के लिए हमेशा दिल में खास जगह रही है – देवदत्त पडिक्कल

