

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण की जमकर तारीफ की है और इसे देश का अब तक का सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग अटैक बताया है। मौजूदा टीम में पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और अनुभवी स्पिनर नाथन लायन शामिल हैं। ब्रेट ली का मानना है कि यह चौकड़ी ऑस्ट्रेलिया के शुरुआती 2000 के दशक के मशहूर गेंदबाजी आक्रमण से भी आगे निकल चुकी है।
ब्रेट ली, जिन्हें बिंगा के नाम से भी जाना जाता है, ने अपने 13 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में टेस्ट में 310, वनडे में 380 और टी20 में 28 विकेट लिए थे। बिंगा के अनुसार, मौजूदा गेंदबाज न सिर्फ लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, बल्कि हर परिस्थिति में मैच जिताने की क्षमता भी रखते हैं।
मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को ब्रेट ली ने बताया सबसे महान
आंकड़ों की बात करें तो कमिंस, स्टार्क, हेजलवुड और लायन चारों मिलकर अब तक 389 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और कुल 1,586 विकेट ले चुके हैं। नाथन लायन ने 140 टेस्ट मैचों में 562 विकेट लिए हैं, जबकि मिचेल स्टार्क ने 102 टेस्ट में 420 खिलाड़ियों को आउट किया है। कप्तान पैट कमिंस के नाम 71 टेस्ट में 309 विकेट हैं और जोश हेज़लवुड ने अब तक 295 विकेट हासिल किए हैं।
ये चारों गेंदबाज़ 35 टेस्ट मैचों में एक साथ खेले हैं, जिनमें उन्होंने 567 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को 22 मैचों में जीत दिलाई है। ब्रेट ली का कहना है कि यह रिकॉर्ड अपने आप में उनकी महानता को दिखाता है।
हालांकि, 2000 के दशक में ग्लेन मैक्ग्राथ, शेन वॉर्न, जेसन गिलेस्पी और ब्रेट ली की चौकड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 1,842 विकेट लिए थे और ऑस्ट्रेलिया के दबदबे की नींव रखी थी। फिर भी ब्रेट ली मानते हैं कि मौजूदा गेंदबाजी आक्रमण अब भी उस समय से बेहतर है।
ब्रेट ली ने कहा कि अलग अलग दौर की तुलना करना मुश्किल होता है, लेकिन आंकड़ों और निरंतरता को देखें तो मौजूदा गेंदबाज आगे हैं। उन्होंने स्कॉट बोलैंड की भी तारीफ की और कहा कि उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन वे बेहद शानदार गेंदबाज हैं। अंत में ब्रेट ली ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई फैंस इन गेंदबाजों की अहमियत शायद तब समझेगी, जब ये क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।
IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त
IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय
‘यह एक अच्छा और काफी सफल कार्यकाल था’ वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी को लेकर बोले रोवमैन पाॅवेल
IPL 2026: RCB के लिए हमेशा दिल में खास जगह रही है – देवदत्त पडिक्कल

