
Rishabh Pant (Photo Source : X/Twitter)
स्टार भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने आखिरकार बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 फाइनल के दौरान अपनी कथित ‘फेक इंजरी’ को लेकर अपना पक्ष रखा है। पंत ने उस रणनीतिक सोच के बारे में खुलकर बात की जिससे भारत अपना दूसरा टी-20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने में मदद मिली।
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका की को हराकर 11 साल बाद ICC खिताब जीता और 2007 के बाद अपना दूसरा T20 विश्व कप जीता। हालांकि भारत ने पूरा टूर्नामेंट बेहतरीन तरीके से खेला, लेकिन फाइनल में वे एक समय दबाव में थे। दक्षिण अफ्रीका ने बीच के ओवर में खेल को पूरी तरह से अपने पक्ष में कर लिया था और T20 विश्व कप 2024 का फाइनल जीतने की कगार पर पहुंच गया था, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।
ऋषभ पंत ने टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल मैच में की थी जीत की एक्टिंग
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में टार्गेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम को एक समय 30 गेंद पर 30 रन चाहिए थे। उस दौरान ऋषभ पंत ने इंजरी का बहाना करके गेम को स्लो कर दिया था और इसके बाद मैच का पूरा नतीजा ही पलट गया। वहां से साउथ अफ्रीका का मोमेंटम टूट गया और वो टार्गेट को चेज नहीं कर पाए।
ऋषभ पंत का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि किस तरह उन्होंने इंजरी का बहाना बनाया था। पंत ने कहा कि, अचानक से मोमेंटम शिफ्ट हो गया था। 2-3 ओवर में काफी ज्यादा रन आ गए थे। मैं सोचने लगा कि ऐसा मोमेंट कब आएगा कि आप वर्ल्ड कप फाइनल खेल रहे हो। मैं फिजियो को यही बोल रहा था टाइम लगाते रहो और टाइम बरबाद करते रहो। उन्होंने पूछा कि घुटना ठीक है।
मैंने कहा कि भइया बस एक्टिंग कर रहा हूं। मैं यह नहीं कह रहा कि इस तरह की ट्रिक हर बार काम करती है लेकिन कभी-कभार काम कर जाती है और अगर वर्ल्ड कप फाइनल जैसे मोमेंट में ये काम कर जाए तो इससे ज्यादा और क्या चाहिए। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले रोहित शर्मा ने कपिल शर्मा के शो में कहा था कि फाइनल मैच में ऋषभ पंत ने जो इंजरी का नाटक किया था उससे टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई और अब पंत ने भी उस बात को स्वीकार कर लिया है।
15 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त
IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय
जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’

