
Rishabh Pant (Photo Source : X/Twitter)
स्टार भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने आखिरकार बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 फाइनल के दौरान अपनी कथित ‘फेक इंजरी’ को लेकर अपना पक्ष रखा है। पंत ने उस रणनीतिक सोच के बारे में खुलकर बात की जिससे भारत अपना दूसरा टी-20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने में मदद मिली।
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका की को हराकर 11 साल बाद ICC खिताब जीता और 2007 के बाद अपना दूसरा T20 विश्व कप जीता। हालांकि भारत ने पूरा टूर्नामेंट बेहतरीन तरीके से खेला, लेकिन फाइनल में वे एक समय दबाव में थे। दक्षिण अफ्रीका ने बीच के ओवर में खेल को पूरी तरह से अपने पक्ष में कर लिया था और T20 विश्व कप 2024 का फाइनल जीतने की कगार पर पहुंच गया था, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।
ऋषभ पंत ने टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल मैच में की थी जीत की एक्टिंग
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में टार्गेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम को एक समय 30 गेंद पर 30 रन चाहिए थे। उस दौरान ऋषभ पंत ने इंजरी का बहाना करके गेम को स्लो कर दिया था और इसके बाद मैच का पूरा नतीजा ही पलट गया। वहां से साउथ अफ्रीका का मोमेंटम टूट गया और वो टार्गेट को चेज नहीं कर पाए।
ऋषभ पंत का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि किस तरह उन्होंने इंजरी का बहाना बनाया था। पंत ने कहा कि, अचानक से मोमेंटम शिफ्ट हो गया था। 2-3 ओवर में काफी ज्यादा रन आ गए थे। मैं सोचने लगा कि ऐसा मोमेंट कब आएगा कि आप वर्ल्ड कप फाइनल खेल रहे हो। मैं फिजियो को यही बोल रहा था टाइम लगाते रहो और टाइम बरबाद करते रहो। उन्होंने पूछा कि घुटना ठीक है।
मैंने कहा कि भइया बस एक्टिंग कर रहा हूं। मैं यह नहीं कह रहा कि इस तरह की ट्रिक हर बार काम करती है लेकिन कभी-कभार काम कर जाती है और अगर वर्ल्ड कप फाइनल जैसे मोमेंट में ये काम कर जाए तो इससे ज्यादा और क्या चाहिए। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले रोहित शर्मा ने कपिल शर्मा के शो में कहा था कि फाइनल मैच में ऋषभ पंत ने जो इंजरी का नाटक किया था उससे टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई और अब पंत ने भी उस बात को स्वीकार कर लिया है।
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें
IND vs SA 2025: ‘सिर्फ 2 मैचों से जज ना करें’ टी20आई में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे शुभमन गिल को मिला आशीष नेहरा का साथ
WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी

