Skip to main content

ताजा खबर

NZ vs ENG: क्राइस्टचर्च में इंग्लैंड ने जीता पहला टेस्ट, मैच खत्म होने के बाद बेन स्टोक्स ने अपनी पीठ की चोट को लेकर दिया अपडेट

NZ vs ENG: क्राइस्टचर्च में इंग्लैंड ने जीता पहला टेस्ट, मैच खत्म होने के बाद बेन स्टोक्स ने अपनी पीठ की चोट को लेकर दिया अपडेट

Ben Stokes (Image Credit- Twitter X)

क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की। इंग्लैंड की ओर से सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इस मैच को अपने नाम किया। बता दें कि, न्यूजीलैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 348 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक की 171 रनों की तूफानी पारी की बदौलत अपनी पहली पारी में 499 रन बनाए।

कप्तान बेन स्टोक्स ने भी धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 80 रनों का योगदान दिया, जबकि गस एटकिंसन ने 48 रन बनाए। न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में भी अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रही और 254 रन पर ऑलआउट हो गई।

इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ मिले लक्ष्य को इंग्लैंड ने दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। मैच के दौरान इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स की पीठ में चोट लग गई थी। यही नहीं इससे पहले भी बेन स्टोक्स चोटिल होने की वजह से श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में भाग नहीं ले पाए थे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उन्हें काफी दर्द में देखा गया था। हालांकि, मैच खत्म होने के बाद बेन स्टोक्स ने अपनी चोट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। बेन स्टोक्स ने मैच खत्म होने के बाद प्रेजेंटेशन में कहा कि, ‘मैंने खुद को एक मुश्किल परिस्थिति में पाया, लेकिन ब्रूक के साथ साझेदारी करते समय और जिस तरीके से निचले क्रम के खिलाड़ियों ने खेला यह हमारे लिए काफी अच्छी बात थी।

मेरी पीठ में चोट लग गई थी और मुझे उसे भी मैनेज करना था। अब मैं पूरी तरह से ठीक हूं और दूसरे मुकाबले के लिए भी तैयार हूं। अगले मैच से पहले हम अपनी टीम कॉन्बिनेशन को लेकर फैसला लेंगे।’

टॉम लाथम ने हार को लेकर रखा अपना पक्ष

टॉम लाथम ने न्यूजीलैंड टीम के प्रदर्शन को लेकर कहा कि, ‘पहली पारी के बाद हम जिस जगह पर थे उससे मैं काफी खुश था। हम लोगों के पास मौके भी थे। खिलाड़ी ऐसे भी थे जो कैच को ड्रॉप नहीं करना चाहते थे, लेकिन क्रिकेट में यह होता रहता है। अगली बार हम इसका ख्याल रखेंगे और साझेदारी भी बनाने की कोशिश करेंगे। इंग्लैंड के पास क्वालिटी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने हम पर दबाव डाला था।’

इन दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 6 दिसंबर से वेलिंगटन में शुरू हो रहा है। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से आगे है। न्यूजीलैंड टीम दूसरे टेस्ट को जीत कर इस सीरीज में बराबरी करने को देखेगी।

আরো ताजा खबर

SM Trends: 8 सितंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

Shubman Gill (Image Credit- Twitter X)भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल आज 8 सितंबर को अपना 26वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर युवा खिलाड़ी को क्रिकेट जगत...

8 सितंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Evening News Headlines (Image Credit- Twitter X)1. ‘उन्हें टाॅप ऑर्डर में ही रहने दो’ एशिया कप से पहले रवि शास्त्री ने भारतीय टीम को दी अहम सलाह एशिया कप से...

VIDEO: रांची में विंटेज रोल्स राॅयस चलाते हुए नजर माही, वायरल हुई वीडियो 

MS Dhoni (Image Credit- Twitter X)भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और फिनिशिंग मास्टर कहे जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी की एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल...

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान में खेला जाएगा मिनी एशिया कप, सामने आया ट्राई सीरीज का ये शेड्यूल

Pakistan (Image Credit- Twitter X)9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप से पहले पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि हाल में ही पाकिस्तान क्रिकेट...