
Rovman Powell (Image Credit- Twitter X)
पाकिस्तान के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि कलाई की चोट की वजह से जारी सीरीज से अनुभवी ऑलराउंडर रोवमैन पॉवेल बाहर हो गए हैं। हालांकि, क्रिकेट वेस्टइंडीज ने घोषणा की है कि वे 32 वर्षीय मध्यक्रम बल्लेबाज के स्थान पर किसी अन्य खिलाड़ी की घोषणा नहीं करेंगे।
गौरतलब है कि पाॅवेल को यह चोट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाँच टी20 मैचों की श्रृंखला के चौथे मैच में कैच लपकने के दौरान चोट लग गई थी। वह उस श्रृंखला के अंतिम मैच के साथ-साथ वर्तमान श्रृंखला के पहले और दूसरे मैच टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन में भी जगह नहीं बना पाए थे।
हालांकि, पाॅवेल की इस चोट को देखकर लग रहा है कि वह ना सिर्फ टी20 सीरीज से, बल्कि 8 अगस्त से शुरू होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी नहीं खेल पाएंगे। दूसरी ओर, आपको पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज टी20 सीरीज के बारे में जानकारी दें, तो सीरीज के अभी तक दो मैच खेले जा चुके हैं।
दोनों ही टीमों ने अभी तक एक-एक मैच में जीत हासिल की है। तो वहीं, अब तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी व निर्णायक मुकाबला 3 अगस्त, रविवार को लाउडरहिल, फ्लोरिडा में खेला जाएगा।
वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान, दूसरे टी20 मैच का हाल
तो वहीं, दूसरे टी20 मैच के बारे में आपको जानकारी दें, तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर कुल 133 रन बनाए। टीम के लिए हसन नवाज (40) टाॅप स्कोरर रहे।
इसके बाद, वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान से मिले इस टारगेट को रोमांचक तरीके से 8 विकेट खोकर पारी के आखिरी गेंद पर चौका लगाकर रोमांचक तरीके से हासिल कर लिया। टीम के लिए अंत में जेसन होल्ड ने 10 गेंदों में 1 चौका व 1 छक्के की मदद से 16* रनों की मैच विनिंग पारी खेली।
SM Trends: 17 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: फिनिशर की भूमिका के लिए कूपर कॉनॉली बने पंजाब किंग्स की पहली पसंद – श्रेयस अय्यर
17 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
Ashes 2025-26: आखिर किस वजह से स्टीव स्मिथ हुए तीसरे टेस्ट से बाहर, जानने के लिए पढ़ें

