

आईपीएल 2026 मिनी-ऑक्शन के बाद दिग्गज भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को लेकर बड़ा बयान दिया है। अश्विन ने माना कि KKR ने इस ऑक्शन में एक बेहद मजबूत टीम तैयार की है, लेकिन साथ ही उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि क्या अजिंक्य रहाणे आने वाले सीजन में टीम की कप्तानी करेंगे या नहीं।
अश्विन ने कहा कि पिछले सीजन में रहाणे की कप्तानी में KKR का प्रदर्शन खास नहीं रहा। IPL 2025 में टीम 14 में से सिर्फ 5 मैच जीत पाई और अंक तालिका में आठवें स्थान पर रही। इस दौरान रहाणे के कुछ फैसलों पर फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों ने सवाल भी उठाए थे। इसी वजह से KKR मैनेजमेंट ने इस बार ऑक्शन में बड़े बदलावों के साथ उतरने का फैसला किया।
KKR ने IPL 2026 मिनी-ऑक्शन में ₹64.3 करोड़ के सबसे बड़े पर्स के साथ एंट्री ली और जमकर खरीदारी की। टीम ने ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन और डेथ ओवर्स के स्पेशलिस्ट मथीशा पथिराना को खरीदकर अपनी ताकत और बढ़ा ली। इसके अलावा भारतीय खिलाड़ियों में आकाश दीप और राहुल त्रिपाठी जैसे अनुभवी नाम भी टीम से जुड़े।
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि अगर रहाणे इस टीम की कप्तानी करते हैं और शांति के साथ टीम को लीड करते हैं, तो KKR एक बेहद खतरनाक टीम साबित हो सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि पथिराना की गेंदबाजी को अगर मिस्ट्री स्पिनरों के साथ सही तरीके से इस्तेमाल किया गया, तो विरोधी टीमों के लिए रन बनाना बेहद मुश्किल हो जाएगा।
अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स (RR) की भी जमकर तारीफ की। उनके मुताबिक, संजू सैमसन के बदले सैम करन और रवींद्र जडेजा को टीम में लाने के बाद, ऑक्शन में रवि बिश्नोई को ₹7 करोड़ में खरीदना शानदार कदम रहा। अश्विन ने कहा कि RR इस समय बहुत मजबूत स्थिति में है।
KKR की संभावित बल्लेबाजी को लेकर अश्विन ने कहा कि टीम ने वेंकटेश अय्यर के पीछे ज्यादा नहीं भागा, जिससे यह संकेत मिलता है कि कैमरन ग्रीन ओपनिंग कर सकते हैं, जबकि रहाणे ओपन या नंबर-3 पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। कुल मिलाकर, अश्विन के मुताबिक KKR इस बार “एक जबरदस्त टीम” बन चुकी है।
3 विदेशी खिलाड़ी जिन्हें पहली बार मिला आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट
IPL 2026: ‘मजा आ रहा है भैया’ – CSK से ₹14.20 करोड़ मिलने पर वीर के साथ जश्न में डूबे रिंकू और यूपी के खिलाड़ी
SM Trends: 17 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: फिनिशर की भूमिका के लिए कूपर कॉनॉली बने पंजाब किंग्स की पहली पसंद – श्रेयस अय्यर

