
WI & NZ (Photo Source: Getty Images)
WI vs NZ Pitch & Weather Report: T20 वर्ल्ड कप 2024 के 26वें मैच में दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज का सामना न्यूजीलैंड से होने वाला है। बता दें कि, दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। सुपर-8 में पहुंचने के नजरिए से दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। इस आर्टिकल में आज हम बात करेंगे कि वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच मैच के दौरान त्रिनिदाद का मौसम कैसा रहेगा और वहां का पिच कैसा बर्ताव करेगी।
WI vs NZ: कैसी होगी ब्रायन लारा स्टेडियम की पिच
तारौबा के ब्रायन लारा स्टेडियम की पिच पर आमतौर पर रनों की बारिश देखने को मिलती है। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच एक टी-20 मैच में 35 ओवर से कम में ही 450 रन बने थे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बल्लेबाजों के लिए यह पिच कितनी अनुकूल है। हालांकि, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज दोनों के पास कुछ अच्छे गेंदबाज हैं तो ऐसे में इस मुकाबले में गेंद और बल्ले के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिल सकता है।
ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी की यह पिच बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण भी हो सकती है। पिच की प्रवृति धीमी रहने वाली है। पिच से स्पिनर्स को खासी मदद भी मिल सकती है। इस सतह पर पहली पारी का औसत स्कोर 160 जबकि दूसरी पारी का 147 के करीब है। ऐसे में इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सही साबित हो सकता है।
WI vs NZ: कैसा रहेगा त्रिनिदाद का मौसम
वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो मौसम विभाग ने 13 जून को त्रिनिदाद में बारिश की संभावना जताई है। हालांकि मैच के दिन सुबह के समय मौसम सही रहेगा, लेकिन जैसे-जैसे दिन बीतेगा मौसम करवट लेगा। मैच के दौरान त्रिनिदाद में बारिश की हल्की संभावना है। अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने का अनुमान है।
15 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त
IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय
जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’

