
Rohit Sharma (Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की सेना ने 29 जून को बारबाडोस में खेले गए फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर दूसरी बार टी-20 ट्रॉफी पर कब्जा किया। चैंपियन बनने के बाद रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
भारत की जीत के बाद पूरे देश में जश्न मनाया गया। वहीं बारबाडोस में भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी ने जमकर जश्न मनाया। रोहित शर्मा तो अपनी भावनाओं को रोक नहीं पाए। चैंपियन बनने के बाद वह मैदान पर ही लेट गए और हाथ पटकने लगे। इसके अलावा विराट के गले लगकर रोए। वहीं हार्दिक पांड्या को गले लगाया और किस किया।
इन सबके बीच भारतीय कप्तान ने बारबाडोस में झंडा गाड़ा। दरअसल, टी-20 वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि टी-20 वर्ल्ड कप में हम रोहित की कप्तानी में कैरेबियन धरती पर झंडा गाड़ेंगे। और फाइनल जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऐसा ही किया।
भारत के ट्रॉफी जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारतीय झंडे को बारबाडोस के मैदान पर गाड़ा और जय शाह के बात को सही साबित किया। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और तमाम फैन्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
बारबाडोस में रोहित ने गाड़ा झंडा
A post shared by ICC (@icc)
टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास की घोषणा कर दी है। विराट ने पहले प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार लेने के दौरान संन्यास का ऐलान किया। इसके बाद रोहित शर्मा ने भी संन्यास लेने की घोषणा कर दी।
IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त
IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय
जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’
‘यह एक अच्छा और काफी सफल कार्यकाल था’ वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी को लेकर बोले रोवमैन पाॅवेल

