
हम सभी ने कई बार क्रिकेट फील्ड पर टीमों को रिव्यू पर रिव्यू मांगते देखा होगा। कभी फील्डिंग टीम अंपायर के फैसले से खुश नहीं होती तो कप्तान रिव्यू पर रिव्यू की मांग करता है तो कभी ऐसा बल्लेबाज करते हैं। हालांकि टीमें अधिकतर ऐसा तब करती है जब कोई बड़ा बल्लेबाज क्रीज पर होता है। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बिछे मेलबर्न में खेले जा रहे टेस्ट में भी ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला।
दरअसल ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस भी अंपायर के साथ रिव्यू के लिए बहस करते हुए नजर आए। वह और किसी के लिए नहीं बल्कि मोहम्मद सिराज के विकेट के लिए अंपायरों से लड़ाई करते नजर आए।
जी हां, मैच के चौथे दिन पैट कमिंस ने मोहम्मद सिराज को आउट कर लिया था। 119वें ओवर की आखिरी गेंद पर सिराज दूसरी स्लिप में स्टीव स्मिथ के हाथों पकड़े गए थे। हालांकि अंपायर्स यह तय नहीं कर पा रहे थे कि सिराज आउट हैं या नहीं, इस वजह से उन्होंने थर्ड अंपायर का साथ लिया।
रिप्ले देखने के बाद थर्ड अंपायर को पता चला कि गेंद बंप हुई है जिस वजह से उन्होंने बिना देरी किए सिराज को नॉट आउट करार दिया। हालांकि, तब तक ऑस्ट्रेलियाई टीम पवेलियन की ओर जाने लगी थी, लेकिन जैसे ही थर्ड अंपायर का फैसला स्क्रीन पर आया तो सभी खिलाड़ी हैरान हो गए।
अंपायर ने पैट कमिंस को रिव्यू लेने से किया मना
इसके बाद पैट कमिंस अंपायर्स से बात करते नजर आए और उन्होंने अंपायर्स के रिव्यू पर अपना रिव्यू इस्तेमाल करना चाहा, लेकिन अंपायर्स ने ऐसा करने से मना कर दिया क्योंकि उसमें दोबारा कुछ भी चेक करने का ऑप्शन नहीं था।
A post shared by cricket.com.au (@cricketcomau)
मुकाबले की बात करें तो, नीतीश रेड्डी के शतक के दम पर भारत ने मैच में वापसी की, हालांकि ऑस्ट्रेलिया के 474 रनों के आगे टीम इंडिया 369 रन ही बना पाई। कंगारुओं के पास अभी भी 105 रनों की बढ़त है। चौथे दिन भारत को आखिरी झटका नीतीश रेड्डी के रूप में लगा जो 114 रन निजी स्कोर पर आउट हुए, वहीं मोहम्मद सिराज अंत तक 4 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड और पैट कमिंस ने 3-3 विकेट चटकाए।
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

