

1. भारत दौरा शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड को झटका, ब्लेयर टिकनर इस वजह से हुए व्हाइट बाॅल टूर से बाहर
तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनर के चोटिल होने की वजह से न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है। कंधे के डिसलोकेशन की वजह से वह भारत के आगामी व्हाइट-बॉल दौरे से बाहर हो गए हैं। यह चोट उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के दौरान लगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, टिकनर को पूरी तरह फिट होने में लगभग 6 से 12 हफ्तों का समय लग सकता है, जिस कारण वह भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
2. वर्ल्ड कप फाइनल की हीरो शेफाली वर्मा ने जीता ICC महिला प्लेयर ऑफ द मंथ अवाॅर्ड
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा स्टार शेफाली वर्मा को नवंबर 2025 के लिए ICC महिला प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है। यह सम्मान उन्हें महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मिला। यह फाइनल मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया था, जहां भारत ने इतिहास रचते हुए पहली बार महिला वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया।
3. 2026 में IPL और PSL में होगी टक्कर, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तारीखों की घोषणा की
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2026 की शुरुआत मार्च 26 से 3 मई के बीच होगी। हाल में ही इसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने जानकारी दी है। आगामी सत्र से पहले लीग के रोड शो के दौरान पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने इसको लेकर आधिकारिक घोषणा की। नकवी ने यह भी बताया कि दो नई फ्रेंचाइजी के लिए नीलामी 8 जनवरी को होगी। नतीजतन, पीएसएल लगातार दूसरे साल इंडियन प्रीमियर लीग के साथ ही आयोजित होगा, और एक बार फिर से व्यूअरशिप की टक्कर होती हुई नजर आएगी।
4. BBL 2025-26: सिडनी थंडर को झटका, चोट के कारण सीजन ओपनर नहीं खेल पाएंगे डेविड वॉर्नर
बिग बैश लीग 2025-26 में सिडनी थंडर की शुरुआत उनके स्टार कप्तान डेविड वॉर्नर के बिना होगी। टीम मैनेजमेंट ने पुष्टि की है कि वॉर्नर चोट के चलते होबार्ट हरिकेन्स के खिलाफ होने वाले पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे। यह मैच पिछले सीजन के ग्रैंड फाइनल का रीमैच भी है, इसलिए थंडर के लिए यह मुकाबला काफी अहम माना जा रहा था।
डेविड वॉर्नर को यह चोट किसी मैच या ट्रेनिंग के दौरान नहीं, बल्कि अपने बच्चों के साथ समुद्र तट पर समय बिताते हुए लगी। उनके दाहिने पैर में चोट आई है। हालांकि, यह चोट ज्यादा गंभीर नहीं बताई जा रही, लेकिन टीम किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहती। इसी वजह से थंडर ने शुरुआती मैच में उन्हें आराम देने का फैसला किया है।
5. IND vs SA 2025: ‘आप शुभमन गिल को कैसे बाहर करेंगे’ पूर्व भारतीय दिग्गज ने गिल की फाॅर्म पर जताई गंभीर चिंता
अपने यूट्यूब शो ऐश की बात में अश्विन ने कहा कि उप-कप्तान को टीम से बाहर करना बहुत मुश्किल फैसला होता है। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर गिल को हटाना पड़ा तो यह कितना सही लगेगा, खासकर जब संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी बाहर बैठे हों। हालांकि, अश्विन ने यह भी कहा कि गिल को पूरी सीरीज में एक फेयर मौका मिलना चाहिए। अगर पांचों मैचों में रन नहीं आते, तभी कोई बड़ा फैसला लेना चाहिए।
6. पैट कमिंस और खेल जगत एकजुट, बॉन्डी बीच आतंकी हमले के बाद की ब्लड डोनेशन की अपील
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस ने सिडनी के बॉन्डी बीच में हुए भीषण हमले के बाद लोगों से रब्लड डोनेट करने की भावुक अपील की है। यह दर्दनाक घटना रविवार रात को चानुकाह बाय द सी कार्यक्रम के दौरान हुई, जिसमें 16 लोगों की जान चली गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। इस हमले ने खुशियों के माहौल को पल भर में मातम में बदल दिया।
न्यू साउथ वेल्स (NSW) हेल्थ के अनुसार, अभी भी 27 लोग अस्पताल में भर्ती हैं और कई घायलों का इलाज जारी है। डॉक्टरों और स्वास्थ्य अधिकारियों ने साफ कहा है कि घायलों की जान बचाने के लिए लगातार रक्त की जरूरत बनी हुई है।
7. Ashes 2025-26: इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के लिए की प्लेइंग 11 की घोषणा, टीम में किया एक महत्वपूर्ण बदलाव
इंग्लैंड ने आगामी एशेज 2025-26 के तीसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि यह टेस्ट मैच 17 दिसंबर से एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। तो वहीं, इस महत्वपूर्ण मैच के लिए इंग्लैंड मैनेजमेंट ने टीम में एक अहम बदलाव किया है।
स्टोक्स एंड कंपनी ने गस एटकिंसन की जगह जोश टंग को शामिल किया है। साथ ही विल जैक्स ने अपनी जगह प्लेइंग इलेवन में बरकरार रखी है। ब्रिस्बेन में खेले गए मैच की इंग्लैंड टीम में टंग एकमात्र बदलाव हैं। ब्रिस्बेन में खेले गए मैच में गस एटकिंसन प्लेइंग इलेवन में शामिल थे, लेकिन उनकी जगह तीसरे मुकाबले में जोश टंग को शामिल किया गया है।
एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI: ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, जोश टंग
8. ‘वैभव अब भारतीय टी20 टीम के लिए तैयार हैं’ 14 वर्षीय सूर्यवंशी को लेकर आखिर किसने दिया ऐसा बयान
यूएई में अंडर 19 एशिया कप में यूएई के खिलाफ 171 रनों की तूफानी पारी खेलने के बाद, मनीष ओझा ने इंडिया टुडे के साथ बातचीत में कहा- मेरी राय में, वह कम से कम भारतीय टी20 टीम के लिए पूरी तरह से तैयार है। आईपीएल में देखिए उन्होंने जिन गेंदबाजों का सामना किया उनमें से अधिकतर अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज थे, और बाकी शीर्ष घरेलू गेंदबाज थे। वह उनके खिलाफ खूबसूरती से अपने शॉट्स खेल रहे थे।
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
SM Trends: 15 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
BBL 2025-26: सिडनी थंडर को झटका, चोट के कारण सीजन ओपनर नहीं खेल पाएंगे डेविड वॉर्नर

