
Virat Kohli & Nitesh Kumar (Photo Source: X/Getty Images)
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। खेल के प्रति विराट के जुनून ने हर किसी को उनका दीवाना बना दिया है। युवा खिलाड़ी उन्हें अपना आइडल व हीरो मानते हैं। पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय एथलीट्स शानदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं। इसी बीच, वहां विराट कोहली का नाम गूंजता सुनाई दिया, जिसका वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।
Virat Kohli को हीरो मानते हैं नितेश कुमार
पेरिस पैरालंपिक 2024 में गोल्ड मैडल मैच में भारत के नितेश कुमार और ग्रेट ब्रिटेन के डेनियल बेथेल आमने-सामने थे। बैडमिंटन स्टार नितेश कुमार विराट कोहली (Virat Kohli) के बहुत बड़े फैन है और उन्हें अपना हीरो मानते हैं। गेम के दौरान एक सेट के बीच में, इंग्लिश कमेंटेटर इसी के बारे में बात कर रहे थे। कमेंटेटर ने कहा,
उन्होंने (नितेश कुमार) बताया कि उनके हीरो विराट कोहली है। शानदार भारतीय क्रिकेटर, जिन्होंने पहले नेशनल टीम की कप्तानी भी की। मुझे लगता है कि भारत में ज्यादातर लोग विराट कोहली को स्पोर्टिंग हीरो के रूप में देखते हैं।
यहां देखें वीडियो-
English commentator during the Badminton match at the Paralympics:
“His hero is Virat Kohli. The great Indian cricketer, most people in India have Kohli as a sporting hero”. 🐐pic.twitter.com/TwAWrLIwH2
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 3, 2024
नितेश कुमार ने मैच में डेनियल बेथेल को हराकर मेन्स सिंग्लस बैडमिंटन SL3 class में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। वह पेरिस पैरालंपिक 2024 में अवनि लेखरा के बाद भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी है। बता दें, नितेश कुमार ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में रजत पदक जीता था।
विराट कोहली की कप्तानी में कैसा रहा है भारत का प्रदर्शन
विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में भारत ने 213 मैचों में 137 में जीत दर्ज की। वहीं, एक मैच टाई, 11 ड्रॉ और 4 बिना नतीजे के खत्म हुए। विराट की कप्तानी में ही टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के एक नए युग की शुरुआत हुई। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत हासिल की और इंग्लैंड में सीरीज ड्रॉ कराई थी।
विराट कोहली हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलते हुए नजर आए थे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में उन्होंने 76 रनों की मैच विनिंग पारी खेल टीम को ट्रॉफी जितवाने में बड़ी भूमिका निभाई थी।
PUMA का साथ छोड़ने के बाद विराट कोहली ने Agilitas में किया 40 करोड़ रुपये का निवेश
मिचेल मार्श ने शेफील्ड शील्ड से संन्यास की घोषणा की, लेकिन टेस्ट में वापसी के लिए तैयार
IND vs SA 2025: सैमसन की जगह शुभमन गिल को ओपनर क्यों बनाया गया? सूर्यकुमार यादव ने बताया
IND vs SA 2025: भारत को लग सकता है बड़ा झटका, कटक में पहले T20I से पहले हार्दिक पांड्या चोटिल – रिपोर्ट्स

