
स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने गुरुवार, 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ 2024 टी-20 वर्ल्ड कप के भारत के सुपर-8 मुकाबले से पहले वेस्टइंडीज के दिग्गज वेस्ले हॉल से मुलाकात की। दोनों की मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है और काफी तेजी से वायरल हो रहा है। रोहित शर्मा एंड कंपनी सुपर-8 से पहले बारबाडोस में जमकर पसीना बहा रही है।
भारत ने लीग स्टेज पर अपने शुरुआती तीन मुकाबलों में जीत हासिल की जबकि कनाडा के खिलाफ खेला जाने वाला मैच रद्द हो गया। इससे पहले टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज वेस्ली हॉल से मुलाकात की। सोशल मीडिया पर विराट कोहली और 86 वर्षीय गेंदबाज की खास मुलाकात का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिग्गज उन्हें खास तोहफा देते हुए दिख रहे हैं।
वेस्ले हॉल और विराट कोहली का मुलाकात का वीडियो हुआ वायरल
बारबाडोस के मैदान पर जिस वक्त टीम इंडिया प्रैक्टिस के लिए आई, उसी समय दिग्गज गेंदबाज वेस्ली हॉल भी वहां पहुंचे। इस दौरान विराट कोहली ने उन्हें मुलाकात की और डगआउट में बैठकर तस्वीर भी खिंचवाई। दिलचस्प बात यह है कि कोहली ने हॉल की किताब का विमोचन भी किया जिसका वीडियो अब सामने आया है।
#WATCH | Former West Indies cricketer Wesley Hall met Indian cricketer Virat Kohli and gifted his book to him, in Barbados. pic.twitter.com/RPbVaIdiBV
— ANI (@ANI) June 18, 2024
हॉल ने कहा, “मैंने आज तीन किताबें दीं। मैंने एक किताब कप्तान (रोहित शर्मा) को दी और एक कोच (राहुल द्रविड़) और विराट कोहली को भेंट की। वे तीनों महान खिलाड़ी हैं।” हॉल ने वेस्टइंडीज के लिए 48 टेस्ट मैचों में 192 विकेट चटकाए जबकि 170 फर्स्ट क्लास मैचों में तेज गेंदबाज के नाम 546 विकेट दर्ज हैं।
विराट कोहली 2024 टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान आश्चर्यजनक रूप से खराब फॉर्म में रहे हैं। उन्होंने तीन मैचों में 1.66 की औसत से केवल पांच रन बनाए। 35 वर्षीय खिलाड़ी ने टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास में सर्वकालिक टॉप रन-स्कोरर के रूप में टूर्नामेंट में खेलने पहुंचे थे। हालांकि, अमेरिका में गेंदबाजों के अनुकूल विकेटों पर कोहली के लिए रन बनाना मुश्किल हो गया।
IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त
IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय
जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’
‘यह एक अच्छा और काफी सफल कार्यकाल था’ वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी को लेकर बोले रोवमैन पाॅवेल

