
Team India (Photo Source: X)भारतीय टीम इस महीने दो टेस्ट मैच और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश की मेजबानी करेगी। बांग्लादेश के इस दौरे का आगाज 19 सितंबर से चेन्नई में होगा, जहां टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इसके लिए भारतीय टीम ने जमकर तैयारी शुरू कर दी है। शुक्रवार को कप्तान रोहित शर्मा, कोहली समेत पूरी टीम एम ए चिदंबरम स्टेडियम पर एकत्र हुई थी, जिसके बाद लगातार दो दिन से भारतीय टीम के खिलाड़ी नेट्स में जमकर पसीन बहा रहे हैं।
बीसीसीआई ने शनिवार को ट्रेनिंग सेशन की वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में भारत के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली पुराने अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं थे। कोहली की गैरमौजूदगी में भारत ने कई विकल्प आजमाएं थे और 4-1 से इंग्लैंड को धोया था।
IND vs BAN: Team India के प्लेयर्स ने नेट्स में जमकर बहाया पसीना
खिलाड़ी एक महीने से अधिक के ब्रेक के बाद मैदान पर लौटेंगे। अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। नए कोच गौतम गंभीर के साथ यह पहली टेस्ट सीरीज है। बांग्लादेश ने हाल ही में टेस्ट में पाकिस्तान का क्लीन स्वीप करते हुए सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया था। आपको बता दें कि, बांग्लादेश की टीम रविवार को चेन्नई पहुंचेगी। बांग्लादेश में अशांति और पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को हटाए जाने के ठीक बाद आने वाले मेहमानों के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होगी।
Preps in full swing here in Chennai! 🙌
Inching closer to the #INDvBAN Test opener ⏳#TeamIndia | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/F9Dcq0AyHi
— BCCI (@BCCI) September 14, 2024
भारत के नए गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल को सलाह देते हुए देखा गया कि स्टार बल्लेबाजों को गेंदबाजी किस तरह की जाए। मुंबई के ऑफ स्पिनर हिमांशु सिंह भी नेट्स का हिस्सा हैं। तमिलनाडु के बाएं हाथ के धीमे गेंदबाज एस अजीत राम ने भी नेट्स पर खूब पसीना बहाया।
दूसरे दिन नेट्स में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आकाश दीप और यश दयाल ने बुमराह और सिराज की प्रमुख तेज गेंदबाज जोड़ी की तुलना में ज्यादा गेंदबाजी की। वहीं बल्लेबाज भी टेस्ट सीरीज से पहले नेट्स में मोमेंटम ढूंढ़ते हुए नजर आए। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि इस सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन कैसा रहता है।
IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त
IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय
जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’
‘यह एक अच्छा और काफी सफल कार्यकाल था’ वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी को लेकर बोले रोवमैन पाॅवेल

