
(Image Credit- Instagram)
इस समय Team India 5 मैचों की टी20 सीरीज Zimbabwe के खिलाफ खेल रही है, जिसे तीन मैच हो चुके हैं और गिल की कप्तानी वाली टीम इस समय सीरीज में 2-1 से आगे है। ऐसे में अब इस सीरीज के दो मैच बाकी है, उसके बाद टीम इंडिया श्रीलंका का दौरा करेगी और उस दौरे का पूरा शेड्यूल अब सामने आ गया है।
लंका दौरे के जरिए Team India में एंट्री लेंगे गौतम गंभीर
टी20 वर्ल्ड कप के खत्म होते ही राहुल द्रविड़ का बतौर कोच कार्यकाल खत्म हो गया था, ऐसे में टीम को Zimbabwe का दौरा करना था और इस दौरे के लिए वीवीएस लक्ष्मण को टीम का कोच बनाया गया था। जिसके कुछ दिनों बाद ही गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया हेड कोच बना दिया, ऐसे में श्रीलंका दौरे से गौतम गंभीर टीम के साथ जुड़ जाएंगे और जल्द ही गंभीर टीम इंडिया की Selection Committee से भी मिलने वाले हैं।
Team India के श्रीलंका दौरे का पूरा शेड्यूल आया सामने
*3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए Team India 22 जुलाई को पहुंचेगी श्रीलंका।
*26 जुलाई को पहला टी20 मैच, तो 27 जुलाई को दूसरा टी20 मैच होगा दोनों टीमों के बीच।
*तीसरा टी20 मैच 29 जुलाई को होगा, तो पहला वनडे मैच 1 अगस्त के दिन खेला जाएगा।
*टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे 4 अगस्त और तीसरा वनडे 7 अगस्त को होगा।
सोशल मीडिया पर Team India के नए कोच को लेकर पोस्ट
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
गौतम गंभीर ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था
A post shared by Gautam Gambhir (@gautamgambhir55)
कौन करेगा इस दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी?
खबर ये आ रही है कि लंका दौरे पर रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे, तो दूसरी ओर टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या का कप्तानी करना तय माना जा रहा है। ऐसे में वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी ऑलराउंडर हार्दिक या अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल कर सकते है, वहीं जल्द ही इस दौरे को लेकर टीम इंडिया का ऐलान होने वाला है ।
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे

