
Rahul Dravid. (Photo Source: Twitter/BCCI)
T20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज आयरलैंड के खिलाफ मुकाबला से करेगी। यह मैच न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ से भारत की ओपनिंग कॉम्बिनेशन को लेकर सवाल किया गया। उनसे पूछा गया की आयरलैंड के खिलाफ मैच में भारत की ओपनिंग बल्लेबाज कौन होंगे।
इस सवाल के जवाब में राहुल द्रविड़ ने कहा कि वह सब कुछ अभी नहीं रिवील करना चाहते हैं। हेड कोच का मानना है कि टीम इंडिया के पास ओपनिंग के लिए कई विकल्प मौजूद है लेकिन आयरलैंड के खिलाफ बैच में भारत के लिए ओपन कौन करेगा यह मैच के दिन ही पता चलेगा। वो टीम का प्लान अभी सबके सामने नहीं रखना चाहते हैं।
टीम इंडिया के ओपनिंग कॉम्बिनेशन को लेकर हेड कोच राहुल द्रविड़ का बयान
सोमवार को भारतीय टीम अभ्यास करने पहुंची तो राहुल से इस बारे में प्रश्न किया गया तो उन्होंने कहा, “हम अपनी रणनीति के बारे में बारे ज्यादा नहीं बताना चाहते, लेकिन हमारे पास रोहित और यशस्वी जायसवाल हैं। विराट ने भी आईपीएल में ओपनिंग की है। सब कुछ हमारे कार्ड में है। हमारे 10 खिलाड़ी तय हैं, जिनको खेलना है।”
अमेरिका में टी-20 वर्ल्ड कप होने पर उन्होंने कहा कि नए देश में वर्ल्ड कप होना काफी एक्साइटमेंट है। यहां चीजें काफी अलग हैं। ये बड़ा आश्चर्यजनक है कि हम पब्लिक पार्क में अभ्यास कर रहे हैं। मालूम हो कि भारत सहित सभी टीमें न्यूयार्क के केंटीगे पार्क में अभ्यास कर रही हैं। यह नसाऊ काउंटी का एक पब्लिक पार्क है जहां पर आईसीसी ने अभ्यास के लिए छह ड्रॉप इन पिच लगाई हैं।
यहां पर जो मैच होने हैं वह भी आइजनहवर पार्क में बने अस्थाई स्टेडियम में हो रहे हैं। आपको बता दें कि न्यूयॉर्क में अभी तक जितने भी मुकाबले हुए हैं वो काफी लो स्कोरिंग रहे हैं। ऐसे में यहां की पिच को देखने के बाद टीम इंडिया के फैंस, क्रिकेट एक्सपर्ट्स की टेंशन बढ़ गई है। हाल ही में इरफान पठान ने न्यूयॉर्क की पिच की काफी आलोचना की थी।
IPL 2026: ‘यश धुल सभी पैमानों पर खरे उतर रहे हैं’ – आकाश चोपड़ा ने इस युवा खिलाड़ी का समर्थन किया
IND vs SA 2025: ‘सूर्यकुमार को एक स्थिर पोजीशन की जरूरत है’ – बांगर ने उनके संघर्षों पर दी सफाई
14 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान

