
Travis Head and Nitish Reddy
सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन किया था। टीम ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा टोटल 287 रन आरसीबी के खिलाफ बनाया था। यही नहीं SRH ने टूर्नामेंट के दौरान तीन बार 250+ का स्कोर बनाया। हालांकि, फाइनल में पहुंचने के बाद भी वह ट्रॉफी नहीं जीत सकी। खिताबी मुकाबले में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार मिली थी। एसआरएच ने 2016 में एकमात्र टाइटल जीता है।
वहीं मेगा नीलामी से पहले सभी फ्रेंचाइजी अपने सर्वश्रेष्ठ स्क्वॉड को चुनना चाहेगी। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, सनराइजर्स हैदराबाद ने हेनरिक क्लासेन, कप्तान पैट कमिंस और अभिषेक शर्मा के रूप में अपने टॉप तीन रिटेंशन कर लिए हैं। इसके साथ ही टीम ट्रेविस हेड और नितीश रेड्डी को भी रिटेन करेगी।
आपको बता दें कि आईपीएल 2024 मे ट्रेविस हेड सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 15 पारियों में 567 रन बनाए। वहीं दूसरी तरफ नितीश रेड्डी ने भी मध्य क्रम में 11 पारियों में 142.92 के स्ट्राइक रेट से 303 रन बनाए।
अधिकतम 6 खिलाड़ी होंगे रिटेन
रिटेंशन नियमों की बात करें तो एक फ्रेंचाइजी एक अनकैप्ड खिलाड़ी सहित अधिकतम छह खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। प्रत्येक खिलाड़ी की कीमत तय की गई है और टॉप के तीन कैप्ड खिलाड़ियों को क्रमशः 18 करोड़, 14 करोड़ और 11 करोड़ रुपये मिलेंगे।
वहीं अनकैप्ड खिलाड़ी समेत अगले तीन खिलाड़ियों को क्रमश: 18 करोड़, 14 करोड़ और 4 करोड़ मिलेंगे। हालांकि, बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिए वेतन आवंटन में टीमों को उनकी इच्छा के अनुसार लचीला होने की अनुमति देकर मूल्य निर्धारण प्रक्रिया में छूट दी है।
बता दें कि ऑलराउंडर नितीश रेड्डी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए स्क्वॉड में शामिल किया गया है। चयनकर्ता उनमें अगले हार्दिक पांड्या की क्षमता देख रहे हैं। और नितीश ने अपनी काबिलियत दिखाई भी है। सभी फ्रेंचाइजी को अपने-अपने रिटेंशन की लिस्ट 31 अक्टूबर तक सौंपनी है।
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

