

SMAT 2025 Final, Haryana vs Jharkhand: जारी सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी के 18वें सीजन का फाइनल मैच आज 18 दिसंबर को हरियाणा और झारखंड के बीच पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच में झारखंड ने 69 रनों से जीत हासिल कर, पहली बार ट्राॅफी को अपने नाम किया है।
तो वहीं, झारखंड को पहली बार ट्राॅफी जिताने में कप्तान व स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने मैच में 49 गेंदों में 6 चौकों व 10 छक्कों की मदद से 101 रनों की कप्तानी पारी खेली।
मैच में किशन ने 45 गेंदों में शतक जड़ा और सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी के फाइनल में शतक लगाने वाले महज दूसरे खिलाड़ी बने। साथ ही किशन ने सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी में सबसे ज्यादा शतक (5) लगाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर भी पहुंच गए। किशन की इस पारी ने टीम को पहली बार स्मैट चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई।
हरियाणा बनाम झारखंड फाइनल मैच का हाल
मैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं तो हरियाणा ने मुकाबले में टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए गलत साबित हुआ। झारखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर कुल 262 रन बनाए।
टीम के लिए सलामी बल्लेबाज व कप्तान ईशान किशन ने 101 और कुमार कुशाग्र ने 81 रनों की कमाल की पारी खेली। तो वहीं, अंत में अनूकुल राॅय ने 40* और राॅबिन मिन्ज 31* रन बनाकर नाबाद रहे। हरियाणा की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो अंशुल कंबोज, सुमित कुमार व समंत झाखड़ को एक-एक विकेट मिला।
इसके बाद, जब हरियाणा झारखंड से मिले 263 रनों के मजूबत लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो वह 18.3 ओवरों में सिर्फ 193 रनों पर ही सिमट गई। हरियाणा के लिए विकेटकीपर यशवर्धन दलाल ने 53 रनों की बेस्ट पारी खेली, तो कप्तान अंकित कुमार गोल्डन डक पर ही आउट होकर पवेलियन लौट गए। झारखंड के लिए सुशांत मिश्रा और बाल कृष्णा ने 3-3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा अनूकुल राॅय व विकास सिंह को 2-2 विकेट मिले।
That winning feeling! 🥳
Time for celebration in the Jharkhand camp as they win the Syed Mushtaq Ali Trophy for the first time 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/3fGWDCTjoo#SMAT | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/qJB0b2oS0Y
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 18, 2025
SMAT Final: फाइनल में 45 गेंदों में शतक जड़ने के साथ ही ईशान किशन ने रच दिया इतिहास, बना डाले ये रिकाॅर्ड
लखनऊ T20I रद्द होने के बाद BCCI सर्दियों में होने वाले मैचों की शेड्यूलिंग पर कर सकती है चर्चा
पहली बार टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह बनाने वाली इटली टीम से बाहर हुए जो बर्न्स, अंदरूनी विवाद से मचा बवाल
18 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

