
Urvil Patel (Image Credit- Twitter X)
26 नवंबर बुधवार से भारत के सबसे बड़े घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी 2025 की शुरुआत हो चुकी है। तो वहीं, टूर्नामेंट के पहले ही दिन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी व गुजरात के कप्तान उर्विल पटेल तूफानी पारी खेलते हुए नजर आए हैं।
बता दें कि जारी टूर्नामेंट का तीसरा मैच हैदराबाद के जिमखाना मैदान पर खेला गया। जिसमें उर्विल पटेल कमाल की बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। पटेल ने महज 31 गेंदों में शतकीक पारी खेली, जो घरेलू क्रिकेट का तीसरा सबसे तेज शतक है। पटेल ने अपनी इस तूफानी पारी के दौरान 12 चौके और 10 शानदार छक्के लगाए। साथ ही उर्विल को इस कमाल की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवाॅर्ड भी दिया गया।
देखें उर्विल पटेल ने किस तरह खेली ये पारी
A century off just 3⃣1⃣ deliveries 🔥
The second-fastest 💯 by an Indian player in T20 cricket 🫡🎥 WATCH snippets of Urvil Patel’s magnificent 119*(37) for Gujarat against Services on Day 1 of #SMAT 2025-26@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/frJpZy9oiq
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) November 26, 2025
दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो गुजरात ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद सर्विसेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर कुल 182 रन बनाए। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज गौरव कोचर ने 60 रनों की शानदार पारी खेली, तो अरुण कुमार ने 29 और जयंत गोयत ने 20 रन जोड़े।
तो वहीं, गुजरात की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो अर्जन नागवासवाला को और हेमांग पटेल को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा हर्षल पटेल, रवि विश्नोई व विशाल जायसवाल को एक-एक विकेट मिला।
इसके बाद, जब गुजरात सर्विसेज से मिले 183 रनों के मजबूत लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो उसने इस टारगेट को उर्विल पटेल की 119* रनों की नाबाद पारी के चलते 12.3 ओवरों में 2 विकेट खोकर बड़ी ही आसानी से हासिल कर लिया। उर्विल और आर्यन देसाई (60) ने पहले विकेट के लिए 174 रनों की साझेदारी कर मैच को एकतरफा कर दिया।
खैर, उर्विल पटेल की इस कमाल की पारी से पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स मैनेजमेंट काफी खुश होगा, क्योंकि उर्विल को सीएसके ने आईपीएल 2026 के लिए रिटेन किया है।
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे

