
Mohammed Shami And Irfan Pathan (Image Credit-Instagram)
एक बार फिर से Mohammed Shami ने नेट्स में गेंदबाजी अभ्यास शुरू कर दिया है, ऐसे में टीम इंडिया के फैन्स ये देख उत्साहित हो गए हैं। साथ ही हर कोई अब उनकी टीम इंडिया में वापसी होते हुए देखना चाहता है, इसी कड़ी में उनकी नई रील वीडियो पर पूर्व तेज गेंदबाज Irfan Pathan ने भी खास कमेंट किया है।
ब्रेट ली ने दिया था हाल ही में बड़ा बयान
Mohammed Shami की क्या BGT के जरिए टीम इंडिया में वापसी होगी या नहीं, इस सवाल का जवाब अभी किसी के पास नही है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने एक बयान दिया था, जो टीम इंडिया और शमी से जुड़ा था। ली ने इस दौरान कहा कि अगर शमी किसी कारण के चलते BGT का हिस्सा नहीं होते हैं, तो मयंंक यादव को ऑस्ट्रेलिया में जरूर मौका देना चाहिए और वो गेंदबाजी में एक पूरा पैकेज हैं।
Irfan Pathan ने किया Shami की रील पर खास कमेंट
*एक बार फिर से इंस्टा पर Mohammed Shami ने अपनी नई रील वीडियो की शेयर।
*इस रील में मोहम्मद शमी नेट्स में गेंदबाजी अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं।
*वहीं शमी की इस नई रील वीडियो पर पूर्व तेज गेंदबाज Irfan Pathan ने किया कमेंट।
*जहां Irfan Pathan ने रील वीडियो पर कमेंट कर शमी के लिए लिखा-आजा भाई जल्दी।
Mohammed Sham की इस रील पर किया Irfan Pathan ने कमेंट
A post shared by 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@mdshami.11)
लगातार फिटनेस से जुड़ा कुछ ना कुछ पोस्ट करते रहते हैं शमी
A post shared by 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@mdshami.11)
शायद GT टीम ना करे शमी को रिटेन
IPL 2025 को लेकर जल्द ही मेगा ऑक्शन का आयोजन होगा, जिसे लेकर कई टीमों से स्टार खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया जाएगा। इसी कड़ी में शायद इस बार गुजरात टीम भी शमी को रिलीज कर सकती है, जिसका कारण शमी का लंबे समय से क्रिकेट ना खेलना और चोटिल होने का खतरा हो सकता है। वैसे शमी ने चोट के कारण ना तो IPL 2024 खेला था और ना ही वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा थे। ऐसे में देखना होगा कि ऑक्शन में वो कितने में बिकते हैं।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

