Skip to main content

ताजा खबर

Shakib Al Hasan Retirement: शाकिब अल हसन ने टेस्ट फॉर्मेट से किया संन्यास का ऐलान, कानपुर में खेलेंगे आखिरी मैच..!

Shakib Al Hasan (Photo Source: Getty Images)

Shakib Al Hasan Announces Test Retirement: बांग्लादेश क्रिकेट टीम इस वक्त भारत दौरे पर हैं, जहां टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इसके बाद टीम को तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेलनी है। इस बीच, भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले शाकिब अल हसन ने टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।

ऑलराउंडर ने पुष्टि की है कि वह अगले महीने मीरपुर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बांग्लादेश के लिए आखिरी टेस्ट मैच खेलेंगे। हालांकि, अगर सुरक्षा से संबंधित परेशानियां आती हैं तो कानपुर में भारत के खिलाफ आगामी मैच उनके करियर का आखिरी टेस्ट मैच होगा।

भारत के खिलाफ कानुपर टेस्ट मैच से पहले Shakib Al Hasan ने मीडिया के साथ बात करते हुए बताया,

मैंने बीसीबी से मीरपुर में अपना आखिरी टेस्ट खेलने की इच्छा जाहिर की है। मैंने बीसीबी को यह बात बताई है, वे मेरी बात से सहमत हैं। वे सब कुछ व्यवस्थित करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि मैं बांग्लादेश जा सकूं। अगर ऐसा नहीं होता है, तो कानपुर में भारत के खिलाफ मैच टेस्ट क्रिकेट में मेरा आखिरी मैच होगा।

शाकिब ने बांग्लादेश के लिए 70 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने 38.33 की औसत से 4600 रन बनाए हैं और उनका हाईएस्ट स्कोर 217 रहा है। वहीं, ऑलराउंडर ने 31.85 की औसत से 242 विकेट भी लिए हैं।

नए खिलाड़ियों को लाने का यह सही समय है- Shakib Al Hasan

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने यह भी बताया कि वह बांग्लादेश के लिए आखिरी टी20 मैच टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान खेल चुके हैं। हालांकि, शाकिब ने इस बात की पुष्टि की कि वह फ्रेंचाइजी टी20 लीग खेलते रहेंगे।

नए खिलाड़ियों को लाने का यह सही समय है। टी20 इंटरनेशनल के लिए भी यही दृष्टिकोण है। मैंने मुख्य चयनकर्ता और बीसीबी अध्यक्ष से बात की है और हम सभी ने माना कि यह आगे बढ़ने और नए खिलाड़ियों को आगे आने देने का सही समय है। लेकिन अभी के लिए, आप कह सकते हैं कि मैं दोनों फॉर्मेट छोड़ रहा हूं। अगर मैं टी20 लीग में अच्छा प्रदर्शन करता हूं और बीसीबी को लगता है कि उन्हें एक निश्चित समय के लिए टीम में मेरी जरूरत है, तो हम इस पर विचार कर सकते हैं। लेकिन अभी के लिए, यही है।

बता दें, शाकिब अल हसन ने 2007 से टी20 वर्ल्ड कप के हर संस्करण में भाग लिया है और 2024 में 50 विकेट पूरे कर वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। शाकिब ने साथ ही यह पुष्टि भी कि है कि आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 बांग्लादेश के लिए उनकी आखिरी वनडे सीरीज होगी।

আরো ताजा खबर

BBL 2025-26: सिडनी थंडर को झटका, चोट के कारण सीजन ओपनर नहीं खेल पाएंगे डेविड वॉर्नर

David Warner (Image credit Twitter – X) बिग बैश लीग 2025-26 में सिडनी थंडर की शुरुआत उनके स्टार कप्तान डेविड वॉर्नर के बिना होगी। टीम मैनेजमेंट ने पुष्टि की है...

2026 में IPL और PSL में होगी टक्कर, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तारीखों की घोषणा की

IPL and PSL (Image Credit- Twitter X) पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2026 की शुरुआत मार्च 26 से 3 मई के बीच होगी। हाल में ही इसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड...

वर्ल्ड कप फाइनल की हीरो शेफाली वर्मा ने जीता ICC महिला प्लेयर ऑफ द मंथ अवाॅर्ड

Shafali Verma (Image credit Twitter – X) भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा स्टार शेफाली वर्मा को नवंबर 2025 के लिए ICC महिला प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है।...

भारत दौरा शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड को झटका, ब्लेयर टिकनर इस वजह से हुए व्हाइट बाॅल टूर से बाहर

Blair Tickner (Image credit Twitter – X) तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनर के चोटिल होने की वजह से न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है। कंधे के डिसलोकेशन की वजह से वह...