
IPL and PSL (Image Credit- Twitter X)
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2026 की शुरुआत मार्च 26 से 3 मई के बीच होगी। हाल में ही इसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने जानकारी दी है। आगामी सत्र से पहले लीग के रोड शो के दौरान पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने इसको लेकर आधिकारिक घोषणा की। नकवी ने यह भी बताया कि दो नई फ्रेंचाइजी के लिए नीलामी 8 जनवरी को होगी।
नतीजतन, पीएसएल लगातार दूसरे साल इंडियन प्रीमियर लीग के साथ ही आयोजित होगा, और एक बार फिर से व्यूअरशिप की टक्कर होती हुई नजर आएगी। आईपीएल परंपरागत रूप से मार्च के आखिरी सप्ताह में शुरू होता है और मई के अंत तक चलता है। इससे पहले पीएसएल 2025 का सीजन भी भारतीय टूर्नामेंट के साथ टकराया, क्योंकि पाकिस्तान को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी फरवरी-मार्च के दौरान करनी थी, जो पीएसएल के उद्घाटन सत्र से ही इसका वार्षिक कैलेंडर रहा है।
खैर, पीएसएल के आगामी सीजन में 6 के बजाए 8 टीमें हिस्सा लेंगी। दो नई टीमों की फ्रेंचाइजी की नीलामी अगले महीने होने वाली है। प्रशासनिक बोर्ड ने अगले सीजन के लिए संभावित स्थानों के रूप में मैचों की मेजबानी के लिए फैसलाबाद, रावलपिंडी, हैदराबाद, सियालकोट, मुजफ्फरबाद और गिलगित को चुना है।
लाहौर कलंदर्स है टूर्नामेंट की डिफेडिंग चैंपियन
तो वहीं, पाकिस्तान सुपर लीग के आगामी सीजन में लाहौर कलंदर्स अपने खिताब की रक्षा करती हुई नजर आएगी, क्योंकि वह टूर्नामेंट की डिफेडिंग चैंपियन है। पीएसएल 2025 के फाइनल में कलंदर्स ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 6 विकेट से हराया था।
फाइनल में श्रीलंकाई खिलाड़ी कुसल परेरा ने 31 गेंदों में 62 रनों की तूफानी पारी खेली थी, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवाॅर्ड दिया गया था। साथ ही पूरे टूर्नामेंट के दौरान हसन नवाज को गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने के लिए ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया था।
साथ ही पूरे सीजन के दौरान लाहौर कलंदर्स के लिए फखर जमां और शाहीन अफरीदी ने कमाल का प्रदर्शन किया था, और टीम को तीसरी बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। जमां ने 10 पारियों में 162.19 के स्ट्राइक रेट से कुल 399 रन बनाए, तो गेंदबाजी में शाहीन ने 12 पारियों में 7.76 की इकाॅनमी से कुल 19 विकेट झटके।
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
SM Trends: 15 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
BBL 2025-26: सिडनी थंडर को झटका, चोट के कारण सीजन ओपनर नहीं खेल पाएंगे डेविड वॉर्नर
वर्ल्ड कप फाइनल की हीरो शेफाली वर्मा ने जीता ICC महिला प्लेयर ऑफ द मंथ अवाॅर्ड

