Skip to main content

ताजा खबर

BBL 2025-26: सिडनी थंडर को झटका, चोट के कारण सीजन ओपनर नहीं खेल पाएंगे डेविड वॉर्नर

BBL 2025-26: सिडनी थंडर को झटका, चोट के कारण सीजन ओपनर नहीं खेल पाएंगे डेविड वॉर्नर

David Warner (Image credit Twitter – X)

बिग बैश लीग 2025-26 में सिडनी थंडर की शुरुआत उनके स्टार कप्तान डेविड वॉर्नर के बिना होगी। टीम मैनेजमेंट ने पुष्टि की है कि वॉर्नर चोट के चलते होबार्ट हरिकेन्स के खिलाफ होने वाले पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे। यह मैच पिछले सीजन के ग्रैंड फाइनल का रीमैच भी है, इसलिए थंडर के लिए यह मुकाबला काफी अहम माना जा रहा था।

डेविड वॉर्नर को यह चोट किसी मैच या ट्रेनिंग के दौरान नहीं, बल्कि अपने बच्चों के साथ समुद्र तट पर समय बिताते हुए लगी। उनके दाहिने पैर में चोट आई है। हालांकि, यह चोट ज्यादा गंभीर नहीं बताई जा रही, लेकिन टीम किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहती। इसी वजह से थंडर ने शुरुआती मैच में उन्हें आराम देने का फैसला किया है।

पिछले सीजन में वॉर्नर सिडनी थंडर के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 405 रन बनाए थे और टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन फाइनल में थंडर को होबार्ट हरिकेन्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस बार टीम उसी हार का बदला लेने के इरादे से मैदान में उतरना चाहती है।

सिडनी डर्बी में वॉर्नर की वापसी संभव

सिडनी थंडर के जनरल मैनेजर ट्रेंट कोपलैंड ने बताया कि वॉर्नर का इलाज चल रहा है और उम्मीद है कि वह जल्दी ही फिट हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट की शुरुआत में सावधानी बरतना ज्यादा जरूरी है ताकि वॉर्नर आगे के बड़े मुकाबलों के लिए पूरी तरह तैयार रहें। कोपलैंड को भरोसा है कि वॉर्नर शनिवार को सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ होने वाले सिडनी डर्बी में वापसी कर सकते हैं।

वॉर्नर की गैरमौजूदगी में अनुभवी ऑलराउंडर क्रिस ग्रीन को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। इसके साथ ही टीम ने 20 साल के युवा तेज गेंदबाज चार्ली एंडरसन को लोकल रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के रूप में शामिल किया है। एंडरसन ने हाल ही में लिस्ट-ए क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है और तीन मैचों में पांच विकेट चटकाए हैं।

गौरतलब है कि सीजन शुरू होने से पहले वॉर्नर ने संकेत दिए थे कि वह मैच की परिस्थितियों के हिसाब से अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव कर सकते हैं। अब उनके पहले मैच से बाहर होने के कारण थंडर को अपनी बल्लेबाज़ी रणनीति पर नए प्रयोग करने का मौका मिल सकता है।

আরো ताजा खबर

15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Evening News Headlines (Image Credit- Twitter X) 1. भारत दौरा शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड को झटका, ब्लेयर टिकनर इस वजह से हुए व्हाइट बाॅल टूर से बाहर तेज गेंदबाज...

SM Trends: 15 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

SM Trends (Image Credit- Twitter X) जारी बिश बैश लीग का दूसरा मैच आज 15 दिसंबर को मेलबर्न रेनेगेड्स और ब्रिसबेट हीट के बीच जीलोंग के साइमंड्स स्टेडियम में खेला...

2026 में IPL और PSL में होगी टक्कर, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तारीखों की घोषणा की

IPL and PSL (Image Credit- Twitter X) पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2026 की शुरुआत मार्च 26 से 3 मई के बीच होगी। हाल में ही इसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड...

वर्ल्ड कप फाइनल की हीरो शेफाली वर्मा ने जीता ICC महिला प्लेयर ऑफ द मंथ अवाॅर्ड

Shafali Verma (Image credit Twitter – X) भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा स्टार शेफाली वर्मा को नवंबर 2025 के लिए ICC महिला प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है।...