
Rashid Khan. (Photo by Stu Forster/Getty Images)
SA20 के तीसरे सीजन में अफगानिस्तान के बेहतरीन स्पिनर राशिद खान को MI केपटाउन की ओर से खेलते हुए देखा जाएगा। राशिद खान के अलावा उनके अफगानिस्तान टीम के साथी अजमतुल्लाह उमरजई भी इसी फ्रेंचाइजी की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। बता दें, वेस्टइंडीज और USA में खेले गए आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान की ओर से इन दोनों ही खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और तमाम फैंस का दिल जीता था।
SA20 के पहले सीजन में राशिद खान ने MI केपटाउन की कप्तानी की थी लेकिन चोटिल होने की वजह से पिछले सीजन में बेहतरीन स्पिनर भाग नहीं ले पाए थे। 10 मुकाबलों में राशिद खान ने 30 के औसत से 9 विकेट झटके हैं।
अजमतुल्लाह उमरजई की बात की जाए तो उनका प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। यही नहीं फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट में भी इस अनुभवी ऑलराउंडर ने अपनी छाप छोड़ी है। बता दें, अजमतुल्लाह उमरजई ने अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग, पाकिस्तान सुपर लीग, लंका प्रीमियर लीग, कैरेबियन प्रीमियर लीग और ग्लोबल टी20 कनाडा में भाग लिया है। हाल ही में ग्लोबल टी20 कनाडा टूर्नामेंट में अजमतुल्लाह उमरजई ने मॉन्ट्रियल टाइगर्स की ओर से खेलते हुए 11 विकेट झटके थे। वो अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
यही नहीं MI केपटाउन ने श्रीलंका के दमदार तेज गेंदबाज नुवान थुसारा को रिटेन किया है। नुवान थुसारा ने इस टूर्नामेंट में पांच मैच में 19.25 के औसत से 8 विकेट झटके हैं। दक्षिण अफ्रीका के क्रिस बेंजामिन को भी MI केपटाउन ने रिटेन किया है।
SA20 के आगामी सीजन में मुजीब उर रहमान को पार्ल रॉयल्स की ओर से खेलते हुए देखा जाएगा
अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान को इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के आगामी सीजन में पार्ल रॉयल्स की ओर से खेलते हुए देखा जाएगा। मुजीब उर रहमान भी काफी अनुभवी स्पिनर है और वो SA20 टूर्नामेंट में विरोधी टीम के बल्लेबाजों के ऊपर दबाव डालते हुए नजर आ सकते हैं।
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

