
Pat Cummins Hat-trick
Pat Cummins Hat-trick: टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का सामना आज बांग्लादेश से हुआ। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और उनके गेंदबाजों ने कप्तान मिचेल मार्श के इस फैसले को सही साबित किया। ऑस्ट्रेलिया ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को सिर्फ 140 रनों पर रोक दिया।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस मैच में वैसे तो सभी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन लेकिन तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने इस मैच में एक खास उपलब्धि हासिल की। वह टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने। वहीं, टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास में वह ऐसा करने वाले सातवें खिलाड़ी है। कमिंस टी-20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले ब्रेट ली के बाद दूसरे ऑस्ट्रेलियाई हैं। ली ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लिया था।
18वें ओवर में बांग्लादेश की टीम को पैट कमिंस ने दो झटके दिए। उन्होंने ओवर की पांचवीं गेंद पर महमूदुल्लाह को क्लीन बोल्ड किया। वह दो रन बना सके। इसके बाद अगली ही गेंद पर मेहदी हसन को जम्पा के हाथों कैच कराया। इसके बाद 20वें ओवर की पहली गेंद पर तौहिद को आउट करते हुए कमिंस ने खास उपलब्धि हासिल की।
View this post on Instagram
A post shared by ICC (@icc)
कमिंस के अलावा एडम जैम्पा ने दो विकेट झटके। वहीं, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल को एक-एक विकेट मिला। पिछले एक साल कमिंस के लिए शानदार रहा है। उन्होंने कप्तान के रूप में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीती। फिर बतौर कप्तान ODI वर्ल्ड कप 2023 भी अपने नाम किया था। इस बीच उन्होंने एशेज सीरीज भी जीती थी। वहीं आईपीएल 2024 में उनकी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही।
मेंस टी-20 वर्ल्ड कप में हैट-ट्रिक
ब्रेट ली (AUS) बनाम BAN, केप टाउन, 2007
कर्टिस कैम्फर (IRE) बनाम NED, अबू धाबी, 2021
वानिंदु हसरंगा (SL) बनाम SA, शारजाह, 2021
कगिसो रबाडा (SA) बनाम इंग्लैंड, शारजाह, 2021
कार्तिक मयप्पन (UAE) बनाम SL, जिलॉन्ग, 2022
जोशुआ लिटिल (IRE) बनाम न्यूजीलैंड, एडिलेड, 2022
पैट कमिंस (AUS) बनाम BAN, एंटीगुआ, 2024
IPL 2026 नीलामी में कैमरन ग्रीन और डेरिल मिचेल पर लगेगी बड़ी बोली: इरफान पठान
IPL 2026 Auction: ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, यूके में लाइव कहां देखें? टीवी चैनल और स्ट्रीमिंग डिटेल्स
SM Trends: 14 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
Ashes: ब्रेंडन मैकुलम का बड़ा बयान, इंग्लैंड अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीम से अभी बहुत दूर

