
PAK vs ENG (Pic Source-X)
इस समय पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीसरा और अंतिम टेस्ट रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पाकिस्तान की ओर से बेहतरीन स्पिनर साजिद खान ने घातक गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के हैरी ब्रूक को आउट किया। हैरी ब्रूक तीसरे टेस्ट की पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 5 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए।
बता दें कि, साजिद खान ने अभी तक इस टेस्ट सीरीज में धमाकेदार गेंदबाजी की है। उनकी गेंदबाजी की वजह से ही पाकिस्तान ने मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी थी। इस समय खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में भी साजिद खान ने बेहतरीन गेंदबाजी की है और इंग्लैंड के ऊपर दबाव बनाया हुआ है।
इंग्लैंड की पहली पारी का 27वां ओवर लेकर आए साजिद खान की गेंद पर हैरी ब्रूक स्वीप शॉट खेलना चाह रहे थे लेकिन वो काफी आगे आ गए और गेंद उनके विकेट पर जा लगी। हैरी ब्रूक भी अपने इस शॉट से निराश दिखे। हालांकि साजिद खान ने जैसे ही यह विकेट लिया उन्हें काफी खुश देखा गया।
यह रही वीडियो:
Star spin duo dictating the proceedings on the first morning 👏
Duckett and Brook also depart ☝️#PAKvENG | #TestAtHome pic.twitter.com/RgjaDcKwXE
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 24, 2024
काफी खराब स्थिति में है इंग्लैंड टीम
बता दें कि, इंग्लैंड ने इस मैच में शुरुआत काफी अच्छी की थी। बेन डकेट ने 52 रन बनाए जबकि Zak Crawley ने 29 रनों की पारी खेली। हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों का विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड का मिडिल ऑर्डर अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहा। जो रूट 5 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए जबकि ओली पोप ने भी सिर्फ तीन रन बनाए। कप्तान बेन स्टोक्स भी बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 12 रन के निजी स्कोर पर वापस पवेलियन लौट गए।
इन दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले टेस्ट को इंग्लैंड ने एक पारी और 47 रनों से अपने नाम किया था जबकि दूसरे मैच को पाकिस्तान ने 152 रनों से जीता। तीन मैच की टेस्ट सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है। इस समय खेले जा रहे तीसरे टेस्ट को दोनों ही टीमें अपने नाम जरुर करना चाहेगी। फिलहाल पाकिस्तान टीम ने इस मैच में अपनी पकड़ बनाई हुई है।
15 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त
IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय
जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’

