

शारजाह में खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नेपाल को 10 विकेट से मात दी। भले ही यह सीरीज पहले ही नेपाल ने अपने नाम कर ली थी, लेकिन कैरेबियाई टीम ने सम्मान बचाते हुए जीत दर्ज की। इस मुकाबले के हीरो रहे तेज गेंदबाज रेमन सिमंड्स और बल्लेबाज आमिर जंगू।
पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल की शुरुआत कुछ हद तक ठीक रही। ओपनर कुशल भुर्टेल और कुशल मल्ला ने रन बनाने की कोशिश की। भुर्टेल ने 39 रन की पारी खेलकर टीम को संभालने का प्रयास किया। लेकिन जैसे ही मल्ला को जेसन होल्डर ने पवेलियन भेजा और उसके बाद भुर्टेल को अकील होसैन ने आउट किया, नेपाल का मध्यक्रम बुरी तरह बिखर गया।
सिमंड्स के 4 और ब्लेड्स के 2 विकेट से नेपाल 122 रनों पर ढेर
इसके बाद मैदान पर छा गए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रेमन सिमंड्स। उन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए मात्र 15 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। इनमें नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल का अहम विकेट भी शामिल था। वहीं, युवा गेंदबाज जेडियाह ब्लेड्स ने भी 2 विकेट लेकर नेपाल को 19.5 ओवर में सिर्फ 122 रनों पर समेट दिया। भुर्टेल को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज 20 रन से आगे नहीं बढ़ सका।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की ओपनिंग जोड़ी ने धमाकेदार अंदाज दिखाया। आमिर जंगू को उनकी बारी की पहली ही गेंद पर जीवनदान मिला और उन्होंने इसका भरपूर फायदा उठाते हुए नेपाल पर कहर बरपा दिया। जंगू ने मात्र 45 गेंदों में नाबाद 74 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 6 छक्के शामिल थे। दूसरी ओर, अकीम ऑगस्टे ने भी तेज बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों में नाबाद 41 रन जोड़े।
दोनों बल्लेबाजो ने मिलकर 123 रनों की अटूट साझेदारी की और वेस्टइंडीज को 12.2 ओवर में ही जीत दिला दी। यह वेस्टइंडीज की टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली 10 विकेट से जीत रही।
भले ही सीरीज नेपाल ने 2-1 से अपने नाम कर ली, लेकिन इस आखिरी मैच की याद वेस्टइंडीज के लिए खास रहेगी। जहाँ एक ओर सिमंड्स की घातक गेंदबाज़ी देखने को मिली, वहीं जंगू ने अपने बल्ले से साबित कर दिया कि अवसर मिलने पर वे विपक्षी टीम को अकेले ही पछाड़ सकते हैं।
16 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IPL 2026 मिनी ऑक्शन: 10 टीमें खर्च करेंगी कुल 237.55 करोड़, 77 स्लॉट्स भरने को तैयार!
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए 

