
KL Rahul (Photo Source: X)
ICC Champions Trophy 2025 से पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि उनको इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से आराम दिया जा सकता है। हालांकि, रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया था कि सेलेक्टर्स ने उनको आश्वस्त किया है कि उनको चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम में चुना जाएगा।
अब इसी मसले पर बोर्ड ने यू टर्न ले लिया है, जिसमें अब कहा जा रहा है कि वे इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी चुने जाएंगे। दरअसल, केएल राहुल को लेकर बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से पहले रिपोर्ट आई थी कि केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे। उनको आराम दिया जाएगा।
इसका मतलब ये था कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उनकी जगह कोई और खेलेगा और वह अच्छा प्रदर्शन करेगा तो फिर चैंपियंस ट्रॉफी में वही खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में होगा। ऐसे में केएल राहुल प्लेइंग इलेवन से बाहर रहेंगे। हालांकि, अब बीसीसीआई ने अपने इस फैसले से यू टर्न लेते हुए केएल राहुल को इंग्लैंड सीरीज में खेलने के लिए कहा है।
इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज खेलेंगे KL Rahul
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने केएल राहुल से वनडे सीरीज खेलने के लिए पूछा है। इसका मतलब है कि, वो अब वनडे सीरीज खेलने वाले हैं और उनका सिलेक्शन वनडे सीरीज के साथ-साथ चैंपियंस ट्रॉफी के लिए होगा।
हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम का ऐलान थोड़ा देर से होने की संभावना है, क्योंकि अभी कई खिलाड़ी फिटनेस की समस्या का सामना कर रहे हैं। इनमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव का नाम शामिल है। ये सभी खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुने जा सकते हैं, लेकिन फिटनेस रिपोर्ट का अभी इंतजार है कि ये कब तक 100 फीसदी फिट होंगे।
IPL 2026: RCB के लिए हमेशा दिल में खास जगह रही है – देवदत्त पडिक्कल
IND vs SA: तीसरे टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, अर्शदीप-बुमराह के साथ इस खास एलीट लिस्ट में हुए शामिल
आईपीएल के 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने किसी और फ्रेंचाइजी के लिए खेलने के बजाय रिटायरमेंट चुना
IPL 2026 के लिए RCB vs CSK vs SRH में से किस टीम की रिटेन बल्लेबाजी है सबसे मजबूत, जानें यहां

