

भारतीय बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने हाल ही में खुलासा किया कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए उनके दिल में हमेशा एक खास जगह रही है। IPL 2026 की नीलामी से पहले RCB द्वारा रिटेन किए गए 17 खिलाड़ियों में शामिल पडिक्कल ने कहा कि दूसरी फ्रेंचाइजी के लिए खेलते समय भी उनका झुकाव RCB की ओर बना रहा।
देवदत्त पडिक्कल इससे पहले IPL 2020 और 2021 में RCB के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने RCB पॉडकास्ट पर बातचीत के दौरान बताया कि RCB के खिलाफ दूसरी टीम से खेलना उनके लिए हमेशा थोड़ा अजीब सा अनुभव रहा। उन्होंने कहा कि उनके दोस्त और परिवार उन्हें सपोर्ट करते थे, लेकिन RCB के सामने खेलते समय दिल में अलग ही भावनाएं होती थीं।
RCB से भावनात्मक जुड़ाव – पडिक्कल
पडिक्कल ने कहा कि वे हमेशा से चाहते थे कि RCB अच्छा प्रदर्शन करे। बचपन से ही वे इस टीम के मैच देखना पसंद करते थे और उनकी जीत में खुशी महसूस करते थे। हालांकि, प्रोफेशनल खिलाड़ी होने के नाते उन्होंने जिस भी टीम के लिए खेला, पूरी ईमानदारी और मेहनत से खेला।
उन्होंने यह भी याद किया कि RCB के साथ अपने पहले दो सीज़न में वे चिन्नास्वामी स्टेडियम में नहीं खेल पाए, क्योंकि उस समय कोविड-19 के कारण मैच बायो-बबल में हो रहे थे। पडिक्कल ने इसे अपने करियर का एक दुखद पल बताया। उनका कहना था कि जब वे दूसरी टीमों के लिए चिन्नास्वामी में खेलने आए, तब भी वो एहसास नहीं था जो RCB के लिए खेलने में होता है।
पडिक्कल के तीसरे सीजन में RCB ने अपना खिताबी सूखा खत्म किया। उस सीज़न में उन्होंने 10 मैचों में 247 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 150 से ज्यादा रहा। उस दौरान विराट कोहली और जोश हेज़लवुड टीम के सबसे अहम खिलाड़ी रहे।
हाल ही में देवदत्त पडिक्कल ने 2025 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कर्नाटक का प्रतिनिधित्व किया, जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने छह मैचों में 309 रन बनाए और टीम के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। अब RCB में वापसी के साथ उनसे एक बार फिर बड़ी उम्मीदें जुड़ गई हैं।
IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त
IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय
जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’
‘यह एक अच्छा और काफी सफल कार्यकाल था’ वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी को लेकर बोले रोवमैन पाॅवेल

