
KL Rahul And Athiya (Image Credit- Instagram)
आए दिन सोशल मीडिया पर KL Rahul और अथिया शेट्टी के वीडियो के अलावा तस्वीरें सामने आती रहती है, साथ फैन्स को भी ये कपल साथ में काफी पसंद आता है। लेकिन इस बार कुछ ऐसा हो गया है, जिसे लेकर फैन्स ने केएल और अथिया को अपने निशाने पर ले लिया है साथ ही जमकर Troll भी किया है।
KL Rahul की क्या IPL टीम बदल जाएगी?
IPL में KL Rahul को LSG टीम की कप्तानी करने की जिम्मेदारी मिली हुई है, लेकिन राहुल की कप्तानी में टीम अभी तक खिताब नहीं जीती है। दूसरी ओर खबर आ रही थी कि राहुल RCB में जा सकते हैं, लेकिन इस बीच LSG के टीम मालिक ने केएल से मुलाकात की है और उन्होंने कहा था कि मेरे लिए केएल राहुल परिवार की तरह है।
जब फैन्स ने किया KL Rahul और अथिया को Troll
*हाल ही में बल्लेबाज KL Rahul वाइफ अथिया के संग एक इवेंट में पहुंचे थे।
*इस दौरान दोनों ने तस्वीरें कराई थी क्लिक, साथ ही दोनों का वीडियो भी आया।
*जहां इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में फैन्स ने इस कपल को बुरी तरह Troll कर दिया।
*फैन्स ने केएल और अथिया को उनके कपड़ों के लिए किया Troll, किए घटिया कमेंट्स।
KL Rahul और अथिया शेट्टी के इस वीडियो पर आए कमेंट्स
A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)
हाल ही में बल्लेबाज ने शेयर की थी अपनी कुछ क्यूट तस्वीरें
A post shared by KL Rahul👑 (@klrahul)
टी20 इंटरनेशनल करियर खत्म लग रहा है बल्लेबाज का
जी हां, केएल राहुल को टीम इंडिया से टी20 क्रिकेट खेले काफी समय हो गया है, साथ ही अब उनकी टी20 टीम में वापसी होती हुई नजर नहीं आ रही है। वैसे राहुल ने टीम इंडिया से अपना आखिरी टी20 मैच साल 2022 में खेला था, ये मैच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का हिस्सा था और उसके बाद उनको टी20 टीम में जगह नहीं मिली। साथ ही अब हर प्रारूप में युवा खिलाड़ी अपनी जगह बना रहे हैं, तो गंभीर टी20 टीम में सिर्फ युवा खिलाड़ियों को रखने के पक्ष में हैं।
IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त
IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय
जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’
‘यह एक अच्छा और काफी सफल कार्यकाल था’ वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी को लेकर बोले रोवमैन पाॅवेल

