
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने रविवार को ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट के दूसरे दिन एक और पांच विकेट पूरा किया। 31 वर्षीय खिलाड़ी ने अनिल कुंबले की बराबरी करते हुए ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में अपना चौथा पांच विकेट हॉल दर्ज किया। बुमराह ने 5 विकेट हॉल करके एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
जसप्रीत बुमराह अब SENA देशों में भारत की ओर से सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। ऐसा कर बुमराह ने कपिल देव (Kapil Dev) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। बुमराह के नाम आठवीं बार सेना देशों में (SENA देशों का मतलब है – साउथ अफ़्रीका, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, और ऑस्ट्रेलिया) 5 विकेट हॉल करने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वहीं, कपिल देव ने अपने टेस्ट करियर में 7 बार पांच विकेट हॉल SENA देशों में करने में सफल रहे थे। वहीं, जहीर खान ने 6 बार ऐसा कारनामा अपने टेस्ट करियर में किया था।
SENA देशों में भारत के लिए सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले खिलाड़ी (सभी फॉर्मेट)
11 – जसप्रीत बुमराह*
10 – कपिल देव
9 – अनिल कुंबले
8 – इशांत शर्मा
8 – बी चंद्रशेखर
जसप्रीत बुमराह ने इस पारी में उस्मान ख्वाजा (21), नाथन मैकस्वीनी (9), मार्नस लाबुशेन (12), स्टीव स्मिथ (101) और ट्रेविस हेड(152) को पवेलियन भेजा।ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर के शुरुआती 5 विकेट बुमराह ने ही लिए। स्मिथ (101) और हेड (152) ने कंगारू टीम की पारी संभाला और अपनी टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
आपको बता दें कि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले तेज गेंदबाजों की लिस्ट में जसप्रीत बुमराह ने टॉप कर लिया है। वह नंबर-1 के पायदान पर संयुक्त रूप से ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के साथ मौजूद हैं।
WTC में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल-
जसप्रीत बुमराह- 9
पैट कमिंस- 9
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

