
Nitish Rana. (Photo Source: IPL/BCCI)
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में भारतीय टीम के जबरदस्त खिलाड़ी नितीश राणा को राजस्थान रॉयल्स ने 4.20 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है। नितीश राणा का प्रदर्शन भारतीय घरेलू क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। यही नहीं इंडियन प्रीमियर लीग में भी इस बेहतरीन खिलाड़ी ने अपनी छाप छोड़ी है।
बता दें कि, उंगली में चोट लगने की वजह से नितीश राणा इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से सिर्फ दो ही मुकाबले खेल पाए थे जिसमें उन्होंने 123 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 42 रन बनाए थे। नीतीश इस बात से काफी निराश थे कि उन्हें पिछले सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन करने का ज्यादा मौका नहीं मिला।
इंडियन प्रीमियर लीग में नितीश राणा ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और 107 मैच में 28.65 के औसत से 2636 रन बनाए हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 18 अर्धशतक बनाए हैं। यही नहीं नीतीश राणा ने इंडियन प्रीमियर लीग में 10 विकेट भी झटके है।
राजस्थान रॉयल्स की ओर से धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगे नितीश राणा
बता दें कि, राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन यानी 2008 की ट्रॉफी को अपने नाम किया था। इसके बाद से ही राजस्थान रॉयल्स इस शानदार टूर्नामेंट की ट्रॉफी को जीत नहीं पाई है। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के फाइनल में राजस्थान रॉयल्स ने अपनी जगह पक्की की थी लेकिन गुजरात टाइटंस ने उन्हें इस शानदार मैच में हराया था।
नितीश राणा के पास आईपीएल में खेलने का काफी अनुभव है और उनके आने से राजस्थान रॉयल्स का बल्लेबाजी लाइनअप और भी मजबूत हो गया है। संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल का साथ नितीश राणा टॉप ऑर्डर में काफी अच्छी तरह से देंगे। वो खुद यही चाहेंगे कि राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 की ट्रॉफी को अपने नाम करें।
इस नीलामी में अभी तक राजस्थान रॉयल्स ने कई जबरदस्त खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर लिया है। आगामी सीजन में राजस्थान टीम काफी मजबूत नजर आ रही है।
PUMA का साथ छोड़ने के बाद विराट कोहली ने Agilitas में किया 40 करोड़ रुपये का निवेश
मिचेल मार्श ने शेफील्ड शील्ड से संन्यास की घोषणा की, लेकिन टेस्ट में वापसी के लिए तैयार
IND vs SA 2025: सैमसन की जगह शुभमन गिल को ओपनर क्यों बनाया गया? सूर्यकुमार यादव ने बताया
IND vs SA 2025: भारत को लग सकता है बड़ा झटका, कटक में पहले T20I से पहले हार्दिक पांड्या चोटिल – रिपोर्ट्स

