
India Women vs New Zealand Women, 1st ODI (Image Credit- Twitter X)
New Zealand Women tour of India 2024: न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम इस समय तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत दौरे पर है। तो वहीं इस सीरीज का पहला मैच आज 24 अक्टूबर, गुरूवार को दोनों टीमों के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया।
बता दें कि इस मैच में भारत की महिला टीम ने न्यूजीलैंड को 59 रनों से हराकर, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मिली हार का बदला ले लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 228 रनों का लक्ष्य रखा। तो वहीं जब न्यूजीलैंड इस टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह 168 रनों पर टीम इंडिया के शानदार गेंदबाजी के सामने ऑलआउट हो गई, और मैच में उसे 59 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
भारत बनाम न्यूजीलैंड महिला, पहले वनडे मैच का हाल
मैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं तो मैच में स्टैंड इन कप्तान स्मृति मंधाना ने टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 44.3 ओवर बाद 227 रनों के कुल स्कोर पर अपने सारे विकेट गंवा दिए।
भारत के लिए कप्तान मंधाना ने 5 रन बनाकर निराश किया, तो शेफाली वर्मा ने 33 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा यास्तिका भाटिया ने 37, जेमिमा राॅड्रिग्स ने 35, तेजल हसनबिस ने 42 और दीप्ति शर्मा ने 41 रनों का योगदान दिया।
न्यूजीलैंड की महिला टीम की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो अमेलिया केर को सबसे ज्यादा 4 विकेट मिले, तो जैस केर ने भी 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा एडेन कार्सन को 2 और सूजी बेट्स को 1 सफलता मिली।
इसके बाद जब न्यूजीलैंड भारत से मिले 228 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह 40.4 ओवरों में सिर्फ 168 रनों पर ऑलआउट हो गई, और मैच में उसे 59 रनों से हार का सामना करना पड़ा। टीम के लिए ब्रूक हालीडे ने 39 रनों की बेस्ट पारी खेली
दूसरी ओर, भारतीय महिला टीम की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए, तो स्पिनर राधा यादव को सबसे ज्यादा 3 विकेट मिले। इसके अलावा सायमा ठाकुर को 2 और दीप्ति शर्मा व अरुंधती रेड्डी को 1-1 सफलता मिली।
Indian women’s team, led by Smriti Mandhana in the absence of injured Harmanpreet Kaur, takes a 1-0 lead against New Zealand in the three-match ODI series in Ahmedabad with a 59-run win#INDWvNZW Highlights⬇️https://t.co/xgy2Mp7Ffy
📸 – @vsoneji24/@the_hindu pic.twitter.com/WDKtfCiyYm
— Sportstar (@sportstarweb) October 24, 2024
IPL 2026: ‘यश धुल सभी पैमानों पर खरे उतर रहे हैं’ – आकाश चोपड़ा ने इस युवा खिलाड़ी का समर्थन किया
IND vs SA 2025: ‘सूर्यकुमार को एक स्थिर पोजीशन की जरूरत है’ – बांगर ने उनके संघर्षों पर दी सफाई
14 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान

