

भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आखिरी मैच आज 31 जनवरी, शनिवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। तो वहीं, इस मैच में लोकल खिलाड़ी संजू सैमसन के खेलने को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने उत्साह दिखाया है।
गौरतलब है कि मैन इन ब्लू ने पहले ही इस सीरीज में 3-1 से बढ़त हासिल कर रखी है और टी20 सीरीज को अपने नाम कर लिया है। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप से पहले यह मैच अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के लिए काफी अहम हो जाता है, क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले चार इंटरनेशनल मैचों में संजू बल्ले से महज 40 रन ही जोड़ पाए हैं।
सैमसन को लेकर शशि थरूर की प्रतिक्रिया
तिरुवनंतपुरम में 5वें टी20 मैच से पहले शशि थरूर ने पत्रकारों के साथ एक बातचीत में कहा- मैं संजू को अपने घरेलू दर्शकों के सामने खेलते देखने के लिए बेहद उत्सुक हूं। तिरुवनंतपुरम में हम सभी बड़े प्रशंसक, और विशेष रूप से संजू के प्रशंसक, इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह एक अच्छी सीरीज रही है और पिछली बार न्यूजीलैंड ने चौथा मैच जीता था। यह हमारे लिए पासा पलटने या इस नई ऊर्जा से भरी न्यूजीलैंड टीम के सामने अपनी क्षमता दिखाने का मौका है।
पूरा स्टेडियम खचाखच भरा होगा, मुझे बताया गया है कि सभी टिकट बिक चुके हैं। यह एक बड़ा मौका है। मैं संजू और भारत को शुभकामनाएं देता हूं और उनकी सफलता की कामना करता हूं। मुझे एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है। यह पांच मैचों की सीरीज का एक शानदार समापन होना चाहिए। यह टी20 विश्व कप से पहले हमारा आखिरी मैच भी है, इसलिए हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारे सभी खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें।
ईशान किशन करेंगे प्लेइंग इलेवन में वापसी
दूसरी ओर, इस मैच के लिए युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन वापसी करेंगे, जो पिछला मैच हल्की इंजरी की वजह से नहीं खेल पाए थे। बता दें कि किशन टी20 वर्ल्ड कप 2026 में संजू सैमसन के प्लेइंग 11 में सबसे करीबी प्रतिस्पर्धी हैं।
T20 WC 2026 में इंग्लैंड की राह होने वाली है आसान, जानें आकाश चोपड़ा ने ऐसा क्यों कहा?
IND vs NZ: तिरुवनंतपुरम में आई सूर्या की सुनामी, विराट-रोहित के एलीट क्लब में मारी एंट्री
PAK vs AUS: पाकिस्तान ने दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया को 90 रनों से धोया, सीरीज में बनाई अजेय बढ़त
ICC T20 World Cup 2026: 3 टीमें जो खिताब जीतने की हैं प्रबल दावेदार 

