Skip to main content

ताजा खबर

IND vs NZ: अभिषेक शर्मा के आगे फेल कीवी प्लान, जैकब ओरम ने तारीफ के बांधे पुल

Abhishek Sharma (Image credit Twitter - X)
Abhishek Sharma (Image credit Twitter – X)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज में युवा ओपनर अभिषेक शर्मा ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींच लिया है। उनकी शानदार फॉर्म ने न्यूजीलैंड की टीम को पूरी तरह दबाव में ला दिया है। न्यूजीलैंड के गेंदबाजी कोच जैकब ओरम ने भी साफ शब्दों में स्वीकार किया है कि अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी में कोई बड़ी कमजोरी ढूंढना बहुत मुश्किल है।

इस सीरीज में अब तक अभिषेक शर्मा ने तीन पारियों में 152 रन बनाए हैं। उनका औसत 76 का रहा है और स्ट्राइक रेट 270 से ज्यादा का है। लेकिन सिर्फ आंकड़े ही नहीं, जिस आत्मविश्वास और आक्रामक अंदाज में वह बल्लेबाजी कर रहे हैं, उसने कीवी गेंदबाजों की सारी योजनाएं बिगाड़ दी हैं।

पहले टी20 मैच में अभिषेक ने 35 गेंदों पर 84 रन की धमाकेदार पारी खेली। इस पारी में उन्होंने बड़े-बड़े शॉट्स लगाए और मैदान के हर कोने में रन बटोरे। इसके बाद तीसरे टी20 मुकाबले में उन्होंने सिर्फ 20 गेंदों पर नाबाद 68 रन बनाकर भारत को शानदार जीत दिलाई। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।

चौथे टी20 मैच से पहले जैकब ओरम ने कहा कि अभिषेक के खिलाफ गेंदबाज़ी करना बेहद कठिन हो गया है। उन्होंने बताया कि पहले तो उसकी कोई साफ कमजोरी दिखाई नहीं देती और अगर कोई योजना बनाई भी जाए, तो दबाव में उसे सही तरह से लागू करना आसान नहीं होता।

कीवी गेंदबाजों के लिए अभिषेक सबसे बड़ी चुनौती

ओरम ने यह भी कहा कि जब बल्लेबाज इस तरह लगातार बड़े शॉट्स लगा रहा हो, तब गेंदबाजों के लिए संयम बनाए रखना बड़ी चुनौती बन जाता है। हालांकि, उन्होंने माना कि यह सीरीज न्यूजीलैंड टीम के लिए सीखने का एक अहम मौका है, जिससे वे आने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए बेहतर तैयारी कर सकेंगे।

अब तक न्यूजीलैंड के गेंदबाज इस सीरीज में काफी रन दे चुके हैं। पहले दो मैचों में भारत ने 200 से ज्यादा रन बनाए, जबकि तीसरे मैच में 154 रन का लक्ष्य भारत ने सिर्फ 10 ओवर में हासिल कर लिया। अभिषेक के साथ-साथ सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, रिंकू सिंह, शिवम दुबे और हार्दिक पंड्या ने भी कीवी गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा।

सीरीज के आखिरी दो मैचों के लिए न्यूजीलैंड ने लॉकी फर्ग्यूसन, जिमी नीशम और टिम सीफर्ट को टीम में शामिल किया है। अब कीवी टीम की कोशिश होगी कि सम्मान बचाया जाए, लेकिन अभिषेक शर्मा को रोकना अब भी उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है।

আরো ताजा खबर

SL vs ENG: शतक के बाद हैरी ब्रूक का WWE स्टाइल सेलेब्रेशन वायरल, बीच मैदान की स्टीव ऑस्टिन की नकल

Harry Brook (Image credit Twitter – X) श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रूक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया।...

U19 World Cup: विहान मल्होत्रा के शतक से भारत की जिम्बाब्वे पर 204 रन की बड़ी जीत

Vihaan Malhotra (Image credit Twitter – X) अंडर-19 वर्ल्ड कप के सुपर सिक्स मुकाबले में भारत ने मेजबान जिम्बाब्वे को एकतरफा अंदाज में 204 रनों से करारी शिकस्त दी। बुलावायो...

T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले फिर चढ़ा पारा, ICC से बांग्लादेशी मीडिया को नहीं मिला ग्रीन सिग्नल

ICC Men’s T20 World Cup 2026 (Image credit Twitter – X) आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले एक बड़ा विवाद सामने आया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने...

2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के 3 खिलाड़ी जो 2026 में हुए बाहर

Indian players (Image credit Twitter – X) आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होने जा रही है। यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी...