

आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होने जा रही है। यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा, जहां दुनिया की टॉप 20 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी। टीम इंडिया इस बार घरेलू हालात में खिताब बचाने के इरादे से उतरेगी, जहां मैन इन ब्लू के पास इतिहास रचने का मौका भी होगा।
खैर, हर वर्ल्ड कप के साथ चयन को लेकर चर्चाएं होती हैं और इस बार भी कुछ बड़े नाम टीम से बाहर रह गए हैं। 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे तीन खिलाड़ी इस बार 2026 के लिए चुनी गई टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। आइए जानते हैं उन तीन खिलाड़ियों के बारे में:
3. मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे, लेकिन 2026 के लिए उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है। सिराज भले ही टेस्ट और वनडे क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हों, लेकिन टी20 फॉर्मेट में उन्हें कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा।
खासतौर पर युवा तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर हर्षित राणा के उभरने से टीम मैनेजमेंट ने अलग संयोजन चुना। सिराज ने आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच जुलाई 2024 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था, जिसके बाद से वह इस फॉर्मेट से बाहर चल रहे हैं।
2. यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल का टीम से बाहर होना कई फैंस के लिए चौंकाने वाला रहा। वह 2024 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे और रोहित शर्मा व विराट कोहली की ओपनिंग जोड़ी के बैकअप के तौर पर टीम में शामिल किए गए थे।
हालांकि, हालिया टी20 फॉर्म में निरंतरता की कमी और अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन व ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन ने जायसवाल की राह मुश्किल कर दी। उन्होंने भी अपना आखिरी टी20I जुलाई 2024 में खेला था।
1. ऋषभ पंत
ऋषभ पंत इस सूची का सबसे बड़ा नाम हैं। 2024 टी20 वर्ल्ड कप में वह भारत के मुख्य विकेटकीपर-बल्लेबाज थे और सभी मैच खेले थे। लेकिन प्रदर्शन में गिरावट और टीम के नए संयोजन के चलते उन्हें 2026 की टीम में जगह नहीं मिली।
चयनकर्ताओं ने संजू सैमसन और ईशान किशन को विकेटकीपर विकल्प के तौर पर प्राथमिकता दी है। इस तरह, ये तीन बड़े खिलाड़ी 2026 टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे, जो इस बार नए चेहरों और नए संयोजन के साथ खिताब बचाने उतरेगी।
28 जनवरी, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
SL vs ENG: शतक के बाद हैरी ब्रूक का WWE स्टाइल सेलेब्रेशन वायरल, बीच मैदान की स्टीव ऑस्टिन की नकल
U19 World Cup: विहान मल्होत्रा के शतक से भारत की जिम्बाब्वे पर 204 रन की बड़ी जीत
IND vs NZ: अभिषेक शर्मा के आगे फेल कीवी प्लान, जैकब ओरम ने तारीफ के बांधे पुल

