
Abhishek Sharma (Photo Source: Getty Images)
इंडिया और इंग्लैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया पांचवा और अंतिम टी20 मैच अभिषेक शर्मा के लिए काफी यादगार रहा। भारत के बेहतरीन सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने इस मैच में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 54 गेंदों में 7 चौके और 13 छक्कों की मदद से 135 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया।
अभिषेक शर्मा की इस पारी की वजह से टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 247 रन बनाए जिसके जवाब में इंग्लैंड 97 रन पर ढेर हो गई। बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी अभिषेक शर्मा ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए दो महत्वपूर्ण विकेट झटके। अभिषेक शर्मा के पिता और कोच और रणजी ट्रॉफी के पूर्व क्रिकेटर राजकुमार शर्मा ने अपने बेटे की पारी को लेकर अपना पक्ष रखा। उन्होंने तमाम फैंस को भी शुक्रिया कहा जो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अभिषेक शर्मा का उत्साह बढ़ाने आए थे।
न्यूज18 के मुताबिक राजकुमार शर्मा ने कहा कि, ‘मेरी पत्नी और बेटी भी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद थी और हमने अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी लाइव देखी। मैंने टीवी में भी देखा और यह मेरे लिए बहुत ही गौरवान्वित लम्हा था। मैं बात नहीं सकता हूं कि कितना खुश महसूस कर रहा हूं। जिन्होंने भी हमें सपोर्ट किया उन सबको मैं शुक्रिया कहना चाहूंगा।’
5 मैच की टी20 सीरीज को टीम इंडिया ने 4-1 से किया अपने नाम
अभिषेक शर्मा की इस पारी की तमाम लोगों ने जमकर प्रशंसा की है। अभिषेक के अलावा इस मैच में टीम इंडिया की ओर से शिवम दुबे ने 30 रन बनाए जबकि तिलक वर्मा ने 24 रन का योगदान दिया। संजू सैमसन ने 16 रन की पारी खेली जबकि अक्षर पटेल 15 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। गेंदबाजी की बात की जाए तो टीम इंडिया की ओर से अभिषेक शर्मा के अलावा मोहम्मद शमी ने तीन विकेट झटके जबकि वरुण चक्रवर्ती और शिवम दुबे ने दो-दो विकेट हासिल किए।
इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैच की टी20 सीरीज को मेजबान ने 4-1 से अपने नाम किया। अब इन दोनों टीमों के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज खेली जानी है जिसकी शुरुआत 6 फरवरी से हो रही है। पहला मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा जबकि दूसरा वनडे 9 फरवरी को कटक के बाराबाती स्टेडियम में होगा। तीसरा और अंतिम वनडे मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
IPL 2026: आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलना चाहते हैं निखिल चौधरी, देखें वायरल वीडियो
IPL 2026 Auction: 3 कारण जिसकी वजह से आरसीबी को हर हाल में एनरिक नाॅर्खिया को खरीदना चाहिए
पलाश मुच्छल से शादी टूटने के बाद पहली बार पब्लिक में दिखीं स्मृति मंधाना, देखें वायरल वीडियो
10 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

