Skip to main content

ताजा खबर

IND vs ENG: पांचवे टी20 के शतकवीर अभिषेक शर्मा के पिता ने समर्थकों को खास अंदाज में कहा- ‘शुक्रिया’

IND vs ENG: पांचवे टी20 के शतकवीर अभिषेक शर्मा के पिता ने समर्थकों को खास अंदाज में कहा- ‘शुक्रिया’

Abhishek Sharma (Photo Source: Getty Images)

इंडिया और इंग्लैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया पांचवा और अंतिम टी20 मैच अभिषेक शर्मा के लिए काफी यादगार रहा। भारत के बेहतरीन सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने इस मैच में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 54 गेंदों में 7 चौके और 13 छक्कों की मदद से 135 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया।

अभिषेक शर्मा की इस पारी की वजह से टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 247 रन बनाए जिसके जवाब में इंग्लैंड 97 रन पर ढेर हो गई। बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी अभिषेक शर्मा ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए दो महत्वपूर्ण विकेट झटके। अभिषेक शर्मा के पिता और कोच और रणजी ट्रॉफी के पूर्व क्रिकेटर राजकुमार शर्मा ने अपने बेटे की पारी को लेकर अपना पक्ष रखा। उन्होंने तमाम फैंस को भी शुक्रिया कहा जो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अभिषेक शर्मा का उत्साह बढ़ाने आए थे।

न्यूज18 के मुताबिक राजकुमार शर्मा ने कहा कि, ‘मेरी पत्नी और बेटी भी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद थी और हमने अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी लाइव देखी। मैंने टीवी में भी देखा और यह मेरे लिए बहुत ही गौरवान्वित लम्हा था। मैं बात नहीं सकता हूं कि कितना खुश महसूस कर रहा हूं। जिन्होंने भी हमें सपोर्ट किया उन सबको मैं शुक्रिया कहना चाहूंगा।’

5 मैच की टी20 सीरीज को टीम इंडिया ने 4-1 से किया अपने नाम

अभिषेक शर्मा की इस पारी की तमाम लोगों ने जमकर प्रशंसा की है। अभिषेक के अलावा इस मैच में टीम इंडिया की ओर से शिवम दुबे ने 30 रन बनाए जबकि तिलक वर्मा ने 24 रन का योगदान दिया। संजू सैमसन ने 16 रन की पारी खेली जबकि अक्षर पटेल 15 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। गेंदबाजी की बात की जाए तो टीम इंडिया की ओर से अभिषेक शर्मा के अलावा मोहम्मद शमी ने तीन विकेट झटके जबकि वरुण चक्रवर्ती और शिवम दुबे ने दो-दो विकेट हासिल किए।

इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैच की टी20 सीरीज को मेजबान ने 4-1 से अपने नाम किया। अब इन दोनों टीमों के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज खेली जानी है जिसकी शुरुआत 6 फरवरी से हो रही है। पहला मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा जबकि दूसरा वनडे 9 फरवरी को कटक के बाराबाती स्टेडियम में होगा। तीसरा और अंतिम वनडे मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

আরো ताजा खबर

IPL 2025, CSK vs RR: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर डालिए एक नजर

RR vs CSK (Photo Source: Getty Images) आईपीएल 2025 के 62वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला होने वाला है। सुरक्षा कारणों से यह मैच...

IPL 2025: RCB ने Lungi Ngidi की जगह जिम्बाब्वे के इस खिलाड़ी को टीम में किया शामिल

Lungi Ngidi & Blessing Muzarabani (Photo Source: X) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में जगह बना ली है। टीम का लक्ष्य अब लीग स्टेज के बचे आखिरी...

CSK vs RR Head to Head: चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का हेड टू हेड रिकॉर्ड

CSK vs RR (Photo Source: BCCI) आईपीएल 2025 के 62वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) का आमना-सामना होगा। यह मैच 20 मई को शाम 7ः30...

एशिया कप 2025 नहीं खेलेगा भारत..! BCCI के फैसले ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका

India vs Pakistan at Asia Cup (Photo Source: Getty Images) भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर अब हालात सामान्य होने के बाद आईपीएल के 18वें सीजन को 17 मई से...