Skip to main content

ताजा खबर

IND vs BAN, Test Series 2004: जब राहुल द्रविड़ टेस्ट खेलने वाले सभी 10 देशों में शतक लगाने वाले बने पहले बल्लेबाज

IND vs BAN, Test Series 2004: जब राहुल द्रविड़ टेस्ट खेलने वाले सभी 10 देशों में शतक लगाने वाले बने पहले बल्लेबाज

Rahul Dravid (Photo Source: Getty Images)

पूर्व भारतीय खिलाड़ी व कोच राहुल द्रविड़ ने बतौर बल्लेबाज कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। उन्होंने 1996 में भारत के लिए डेब्यू किया था और 2012 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया। राहुल द्रविड़ ने टेस्ट करियर में भारत के लिए 270 मैचों में 52.31 के औसत से 13288 रन बनाए, जिसमें 36 शतक शामिल रहे।

राहुल द्रविड़ सचिन तेंदुलकर (51) के बाद टेस्ट में भारत के लिए सर्वाधिक शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज है। लेकिन द्रविड़ टेस्ट खेलने वाले सभी 10 देशों में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे, उन्होंने यह उपलब्धि 2004 में बांग्लादेश दौरे के दूसरे टेस्ट के दौरान चटोग्राम में हासिल की थी।

राहुल द्रविड़ और गौतम गंभीर के बीच हुई थी मजबूत साझेदारी

2004 में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 540 रन बोर्ड पर लगाए थे। भारत ने पांचवें ही ओवर में वीरेंद्र सहवाग (10) के रूप में पहला विकेट गंवाया था। इसके बाद फिर गौतम गंभीर और राहुल द्रविड़ के बीच 259 रनों की मजबूत साझेदारी हुई थी। राहुल द्रविड़ ने 95 गेंदों में पहले अर्धशतक और फिर 196 गेंदों में शतक पूरा किया था।

वहीं, गौतम गंभीर ने 60 गेंदों में अर्धशतक और फिर अगली 71 गेंदों में शतक पूरा किया था। राहुल द्रविड़ ने 304 गेंदों में 24 चौकों की मदद से 160 रन की पारी खेली थी और गौतम गंभीर ने 196 गेंदों में 139 रन बनाए थे। वहीं, कप्तान सौरव गांगुली ने 153 गेंदों में 88 रन की अहम पारी खेल टीम को बड़े टोटल तक पहुंचाने में मदद की थी।

भारत ने 2-0 से सीरीज पर किया था कब्जा

बांग्लादेश पहली पारी में 333 रन बनाने में कामयाब रही थी। बांग्लादेश के खिलाड़ी मोहम्मद अशरफुल ने पहली पारी में 158 रन की नाबाद पारी खेली थी। वहीं, टीम फिर दूसरी पारी में इरफान पठान के 5 विकेट हॉल के चलते 124 रनों पर ऑलआउट हो गई और भारत ने एक इनिंग और 83 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज पर 2-0 से कब्जा किया था।

भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मैच चेन्नई में खेला जाएगा।

আরো ताजा खबर

IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त

IND vs SA 3rd t20i (Image Credit- Twitter X) भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज 14 दिसंबर, रविवार को धर्मशाला...

IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय

Varun Charavarthy (Image credit Twitter – X) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच में वरुण चक्रवर्ती ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मैच का रुख पूरी...

जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’

brett lee (Image credit Twitter – X) ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण की जमकर तारीफ की है और इसे देश का अब...

‘यह एक अच्छा और काफी सफल कार्यकाल था’ वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी को लेकर बोले रोवमैन पाॅवेल

Rovman Powell (Image credit Twitter – X) वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज रोवमैन पाॅवेल ने अपनी टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तानी को लेकर संतोष और गर्व जताया है। उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज टी20...