
James Anderson & Sachin Tendulkar (Photo Source: X)
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का शुभारंभ आज, 20 जून 2025, को लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर पहले टेस्ट के साथ हो रहा है। इस सीरीज के शुरू होने से पहले क्रिकेट विशेषज्ञ अपनी-अपनी भविष्यवाणियां कर रहे हैं। इनमें ‘क्रिकेट के भगवान’ कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का नाम भी शामिल है, जिनके सम्मान में अब भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के नाम से जाना जाएगा। सचिन ने शुभमन गिल की कप्तानी वाली युवा भारतीय टीम पर भरोसा जताते हुए कहा है कि भारत यह सीरीज 3-1 के अंतर से जीतेगा।
भारत की आखिरी जीत 2007 में
भारत ने आखिरी बार 2007 में इंग्लैंड को उसकी धरती पर टेस्ट सीरीज में हराया था। यदि शुभमन गिल इस उपलब्धि को दोहराने में सफल होते हैं, तो वे अजीत वाडेकर, कपिल देव और राहुल द्रविड़ के बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने वाले चौथे भारतीय कप्तान बन जाएंगे। सचिन ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बात करते हुए अपनी भविष्यवाणी में कहा, “मैं भारत के 3-1 से जीतने की भविष्यवाणी से सहमत हूं।” उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि नवनियुक्त कप्तान शुभमन गिल इस दौरे पर कुछ खास प्रदर्शन करेंगे।
गिल को सचिन की सलाह
सचिन ने गिल को सलाह देते हुए कहा, “मेरी सलाह गिल के लिए यही होगी कि उन्हें इस बात की चिंता नहीं करनी चाहिए कि बाहरी लोग क्या कह रहे हैं। उनकी कप्तानी, चाहे वह आक्रामक हो या रक्षात्मक, सिर्फ एक राय है, और यह बाहरी दुनिया की राय है।” उन्होंने आगे कहा, “गिल को इस बारे में सोचना चाहिए कि ड्रेसिंग रूम में क्या चर्चा हुई थी। जब वे कोई योजना बनाते हैं, तो क्या वे उसका पालन कर रहे हैं? क्या उनका निर्णय टीम के हित में है? यही वह चीज है जिस पर उन्हें ध्यान देना चाहिए, न कि बाहरी दुनिया की राय पर।”
गिल की अगुवाई में नया युग
विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद गिल की कप्तानी में भारतीय टीम एक नए युग की शुरुआत कर रही है। क्या आपको लगता है कि सचिन की भविष्यवाणी सच होगी और गिल की युवा टीम इंग्लैंड को उसी की धरती पर मात दे पाएगी?
IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त
IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय
जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’
‘यह एक अच्छा और काफी सफल कार्यकाल था’ वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी को लेकर बोले रोवमैन पाॅवेल

