
Jasprit Bumrah & Nitish Kumar Reddy (Photo Source: Getty Images)
Iconic Cricket Moments From 2024: साल 2024 में क्रिकेट फैंस को मैदान के अंदर और बाहर एक से बढ़कर एक खास मोमेंट्स देखने को मिले हैं। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत की हार से फैंस का दिल बुरी तरह टूटा था। 29 जून 2024 के दिन ने उन सभी फैंस के जख्म पर मरहम भरने का काम किया।
भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में में साउथ अफ्रीका को हराकर 11 साल के लंबे इंतजार के बाद आईसीसी खिताब जीता। लेकिन खिताब जीतने की खुशी के बाद फैंस को झटका भी लगा, जब विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने का ऐलान किया।
आज इस ऑर्टिकल में हम आपको साल 2024 में क्रिकेट से जुड़े कुछ ऐसे आईकॉनिक मोमेंट्स बताने वाले हैं, जिसे फैंस कभी भूल नहीं पाएंगे।
Iconic Cricket Moments 2024: इन 10 यादगार लम्हों को नहीं भूल पाएंगे फैंस
1. खतरनाक यॉर्कर से जसप्रीत बुमराह ने ओली पोप को किया चारों खाने चित
Jasprit Bumrah Yorker (Photo Source: X)
इंग्लैंड के खिलाफ साल 2024 की शुरुआत में खेले गए टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में जसप्रीत बुमराह ने अपनी खतरनाक यॉर्कर गेंद से ओली पोप को क्लीन बोल्ड किया था, उनके तीनों स्टंप्स उखड़ गए थे।
2. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मिचेल स्टार्क के खिलाफ घुटने में बैठकर रोहित शर्मा ने लगाया छक्का
Rohit Sharma (Photo Source: X)
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा ने घुटने के बल बैठकर मिचेल स्टार्क के खिलाफ शानदार छक्का लगाया था, जिसने बहुत सुर्खियां बटोरी थी। रोहित ने इस मैच में 41 गेंदों में 7 चौके और 8 छक्कों की मदद से 92 रन बनाए थे।
3. साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में विराट कोहली का आईकॉनिक मोमेंट
Virat Kohli (Photo Source: X)
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में विराट कोहली ने 59 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 76 रन की पारी खेली थी। कोहली की पारी की बदौलत भारत ने 176 रन बोर्ड पर लगाए थे। मैच के दौरान विराट कोहली आंखे बंद करके पिच पर बैठे हुए नजर आए थे। पूरे टूर्नामेंट में कोहली का बल्ले नहीं चला था, लेकिन आखिर में तब चला जब टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी। इसीलिए वो किंग कोहली कहे जाते हैं।
4. जसप्रीत बुमराह ने मार्को यान्सन को किया क्लीन बोल्ड
Marco Jansen (Photo Source: X)
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में जसप्रीत बुमराह ने मार्को यान्सन को बोल्ड कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई थी। यान्सन 4 गेंदों में 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे। यान्सन का विकेट साल 2024 के सबसे आईकॉमिक मोमेंट्स में से एक हैं।
5. सूर्यकुमार यादव का मैच पलटने वाला कैच
Suryakumar Yadav (Photo Source: X)
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में सूर्यकुमार यादव ने आखिरी ओवर में बाउंड्री लाइन पर डेविड मिलर का अविश्वसनीय कैच पकड़ा था। इस कैच ने भारत को खिताब जीताने में बड़ी भूमिका निभाई है।
6. हार्दिक पांड्या का नो लुक शॉट
Hardik Pandya (Photo Source: X)
अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने तस्कीन अहमद की बाउंसर गेंद पर नो लुक शॉट खेला था। हार्दिक ने गेंद को बिना देखे ही कट मार दिया था और गेंद चार रन के लिए चली गई थी।
7. पर्थ टेस्ट के दौरान यशस्वी और स्टार्क के बीच हुई नोंकझोंक
Mitchell Starc dismisses Yashasvi Jaiswal
पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी के दौरान मैदान में मिचेल स्टार्क के बीच नोंकझोंक देखने को मिली थी। जायसवाल ने स्टार्क से कहा था कि, आपकी गेंद बहुत स्लो आ रही है। इससे पहले, जब हर्षित राणा स्टार्क के खिलाफ गेंदबाजी कर रहे थे, तब उन्होंने भारतीय गेंदबाज को कहा था कि, मैं तुमसे ज्यादा तेज हूं। यशस्वी ने इसी चीज को लेकर अपनी बल्लेबाजी के दौरान मिचेल स्टार्क को जवाब दिया था।
8. हेड का विकेट लेने के बाद बुमराह का सेलिब्रेशन
Jasprit Bumrah, Travis Head (Photo Source: X)
पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम 534 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी। ट्रैविस हेड एक बार फिर भारत के लिए मुश्किलें खड़ी करते हुए नजर आ रहे थे। लेकिन फिर जसप्रीत बुमराह ने उन्हें 89 के स्कोर पर आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई थी। हेड को आउट करने के बाद बुमराह ने आक्रामक रवैये में सेलिब्रेट किया था। भारत ने इस मैच को 295 रनों से जीता था।
9. आकाश दीप और बुमराह ने गाबा में बचाया फॉलोऑन
Akash Deep & Jasprit Bumrah (Photo Source: X)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ था। इस मैच की पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन फ्लॉप रहा था। टीम ने 213 के स्कोर पर 9 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप के बीच हुई 47 रनों की साझेदारी ने फॉलोऑन बचाया। जिसके दम पर टीम ने पहली पारी में 260 रन बनाए थे।
10. मेलबर्न में शतक जड़ने के बाद नीतीश रेड्डी का खास सेलिब्रेशन
Nitish Kumar Reddy (Photo Source: Getty Images)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया मुश्किलों में थी। टीम ने 191 के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे, तब नीतीश कुमार रेड्डी बल्लेबाजी करने के लिए आए। नीतीश ने वाशिंगटन सुंदर के साथ 127 रनों की साझेदारी 8वें विकेट के निभाई। नीतीश ने स्कॉट बोलैंड के खिलाफ चौका लगाकर 171 गेंदों में टेस्ट शतक ठोका।
रेड्डी के शतक पूरा करने से पहले मैच में काफी ट्विस्ट और टर्न आए थे। नीतीश 97 पर थे, जब वाशिंगटन सुंदर (50) नाथन लियोन के खिलाफ विकेट गंवा बैठे। इसके बाद जब वह 99 पर थे, तब जसप्रीत बुमराह डक पर आउट हो गए।
मोहम्मद सिराज 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे, उन्होंने पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड जैसे गेंदबाजों को संभलकर खेला और स्ट्राइक नीतीश रेड्डी को दिया। युवा बल्लेबाज ने फिर इतिहास रच दिया। शतक ठोकने के बाद नीतीश ने बाहुबली मूवी का फेमस पोज देकर सेलिब्रेट किया था।
‘भारत को कोहली और रोहित की जरूरत बहुत ज्यादा है’ राहुल चाहर ने वर्ल्ड कप 2027 के लिए किया रोको का समर्थन
IND vs SA: दूसरे टी20 में हार्दिक पांड्या का तूफान, भारत के लिए ठोक दिया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक
IND vs SA 2025, 5th T20I: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, संजू सैमसन की वापसी
AUS vs ENG: एशेज टेस्ट की दोनों पारियों में 50+ रन बनाने वाले चौथे विकेटकीपर-बल्लेबाज बने एलेक्स कैरी 

