
![]()
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर राहुल चाहर ने हाल में ही क्रिकट्रैकर के साथ एक स्पेशल इंटरव्यू में विराट कोहली और रोहित शर्मा का वर्ल्ड कप 2027 में खेलने को लेकर अपना पक्ष रखा है। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से रोहित-कोहली के आगामी वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे हैं।
बता दें कि इस साल भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले रोहित और कोहली ने एक सप्ताह के भीतर टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेकर सभी को चौंका दिया था। इसके अलावा दोनों ने पिछले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
हालांकि, इसके बावजूद भी दोनों के प्रदर्शन में काफी निखार देखने को मिला है। हाल के महीनों में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान, रोहित और कोहली दोनों ने यह साबित कर दिया है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की जीत में योगदान देने की भूख आज भी बरकरार है।
जहां रोहित ने अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जीता, वहीं कोहली ने इसी महीने की शुरुआत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ यही पुरस्कार अपने नाम किया। खैर, इस बीच चाहर ने भारतीय क्रिकेट के इन दिग्गज खिलाड़ियों का समर्थन करते हुए कहा कि वे वनडे विश्व कप में खेलेंगे, जिसकी सह-मेजबानी दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया करेंगे।
राहुल चाहर की बड़ी प्रतिक्रिया
क्रिकट्रैकर के साथ एक इंटरव्यू में राहुल चाहर ने कहा- “मुझे लगता है कि जिस तरह से वे (रोहित-कोहली) खेल रहे हैं, उन्हें खेलना ही चाहिए। इसीलिए वे खेल रहे हैं। जाहिर है, उन्हें खेलना ही चाहिए। जैसा कि आप देख सकते हैं, वे किसी से कम नहीं हैं। वे रन बनाते हैं। इसलिए, हमें उनकी जरूरत है। भारत को उनकी जरूरत है, और उन्हें भारत की जरूरत नहीं है।”
खैर, अब रोहित-कोहली 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। इस सीरीज में रोहित-कोहली अपनी फाॅर्म को जारी रखना चाहेंगे।
IND vs SA: 5वें टी20 मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 30 रनों से हराया, सीरीज को 3-1 से किया अपने नाम
IND vs SA: दूसरे टी20 में हार्दिक पांड्या का तूफान, भारत के लिए ठोक दिया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक
IND vs SA 2025, 5th T20I: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, संजू सैमसन की वापसी
AUS vs ENG: एशेज टेस्ट की दोनों पारियों में 50+ रन बनाने वाले चौथे विकेटकीपर-बल्लेबाज बने एलेक्स कैरी 

