
India Women Team (Pic Source-X)
ICC महिला U19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 के अपने पहले मुकाबले में भारत की युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 विकेट से जीत दर्ज की। भारतीय महिला टीम की ओर से युवा खिलाड़ी पारुणिका सिसोदिया ने घातक गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया।
इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उनका यह फैसला सही साबित हुआ और वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 44 रन पर ढेर हो गई। वेस्टइंडीज महिला टीम की ओर से केनिका कसर ने 15 रन बनाए। केनिका कसर अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी थी। केनिका कसर ने अपनी इस पारी में एक चौका और एक छक्का जड़ा।
युवा खिलाड़ी के अलावा असाबी कैलेंडर में 12 रन बनाए। हालांकि इन दो खिलाड़ियों के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज 10 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। यही नहीं वेस्टइंडीज की ओर से पांच खिलाड़ी अपना खाता भी नहीं खोल पाए। अमृता रामतहल ने 4* रन बनाए।
भारतीय महिला टीम की ओर से शानदार खिलाड़ी पारुणिका सिसोदिया ने महज 2.2 ओवर में 7 रन देकर 3 विकेट झटके। उनके अलावा आयुषी शुक्ला और जोशिथा वी जे ने 2-2 विकेट झटके।
टीम इंडिया ने 5 ओवर के भीतर ही मैच को अपने नाम कर लिया
टीम इंडिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए इस मैच को 4.2 ओवर में ही जीत लिया। टीम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज जी कमालिनी ने 13 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 16* रन बनाए जबकि सानिका चलके ने 18* रन का योगदान दिया। गोंगाडी तृष्णा सिर्फ 4 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गई। वेस्टइंडीज की ओर से एकमात्र विकेट जहजारा क्लैक्सटन ने झटका।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। वो अपने इसी फॉर्म को जारी रखना चाहेगी। अब युवा भारतीय महिला टीम को अपना दूसरा मैच मलेशिया के खिलाफ 21 जनवरी को कुआला लंपुर के Bayuemas Oval में खेलना है। टीम इस मैच को भी जरूर जीतना चाहेगी।
15 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त
IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय
जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’

